
मुरैना। कर्नाटक में लगातार कांग्रेस पार्टी बढ़त बनाए हुए हैं। इसी को लेकर मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि यह निश्चित है कि कांग्रेस की सरकार बनेगी। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का यह प्रयास रहेगा कि अन्य दलों से मिलकर खरीद-फरोख्त का सौदा करे, जो हमेशा किया है और इसकी शुरुआत मध्य प्रदेश से की थी। बीजेपी ने सौदे की शुरुआत अरुणाचल प्रदेश से की थी, वह अभी खत्म नहीं हुई है।
कर्नाटक में बन रही कांग्रेस की सरकार : कमलनाथ
बता दें आज प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ मुरैना जिले के दौरे पर हैं। जौरा विधानसभा में वह आज दौरा करने के लिए पहुंचे हैं, जहां उन्होंने एक बड़ी सभा को भी संबोधित किया। इसके साथ ही पत्रकारों से बातचीत की। इस दौरान कमलनाथ ने कहा कि निश्चित रूप से कर्नाटक में कांग्रेस की सरकार बन रही है।
#मुरैना : #कर्नाटक में रुझानों को लेकर पूर्व सीएम #कमलनाथ बोले- निश्चित रूप से #कांग्रेस की सरकार बन रही है, #बीजेपी के द्वारा खरीद-फरोख्त का रहेगा प्रयास।@OfficeOfKNath @INCMP #KarnatakaElectionResults2023 @BJP4MP @INCIndia @INCKarnataka #PeoplesUpdate #ElectionResults pic.twitter.com/qmhZ2qoRyq
— Peoples Samachar (@psamachar1) May 13, 2023
(इनपुट – हेमंत नागले)