ताजा खबरराष्ट्रीय

क्या पाकिस्तान का है कशमीर? कांग्रेस के पोस्टर में भारत का गलत नक्शा, बीजेपी हमलावर

बेंगलुरू। कर्नाटक के बेलगावी में कांग्रेस कार्य समीति की बैठक होनी है। मीटिंग से पहले नेताओं के स्वागत में वहां पोस्टर लगाए गए। जिसमें भारत का गलत नक्शा दिखाई दे रहा है, नक्शे में कश्मीर का हिस्सा गायब है। बेलगावी में इसतरह के पोस्टर देख बीजेपी को एक बना बनाया मुद्दा मिल गया है।

भारत के नक्शे में नही दिखा कश्मीर

दरअसल इस पोस्टर में बने भारत के नक्शे में कश्मीर को शामिल नहीं किया है। अभी तक इस मामले में कांग्रेस की और से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है, लेकिन सूत्रों के मुताबिक प्रिंटिंग प्रेस वाले की गलती से शहर के एक इलाके में ऐसे पोस्टर लगाए गए थे, लेकिन गलती का एहसास होते ही इन पोस्टर्स को तत्काल हटा दिया गया। BJP के IT सेल के हेड अमित मालवीय ने सोशल मीडिया X पर गलत नक्शे की तस्वीर पोस्ट की और लिखा कि, कांग्रेस ने अपने सभी होर्डिंग्स पर भारत का बिगड़ा हुआ नक्शा लगाया है, साथ ही सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका वाड्रा सहित अन्य की तस्वीरें भी लगाई हैं, जिसमें कश्मीर को पाकिस्तान का हिस्सा दिखाया गया है।

कांग्रेस भारत को तोड़ने वालों के साथ: बीजोपी

भाजपा सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि भाजपा कर्नाटक ने एक ट्वीट किया है जिसमें देखा जा सकता है कि बेलगावी में कांग्रेस द्वारा आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने जो भारत का मैप लगाया है, उसमें पाकिस्तान के कब्जे वाला कश्मीर और अक्साई चिन नहीं है।वो पहले भी ऐसी हरकतें कर चुके हैं। अब यह साफ हो गया है कि जो ताकतें भारत को तोड़ने की कोशिश कर रही हैं, उनके साथ कांग्रेस का संबंध अब स्पष्ट हो गया है।

दो दिनों तक चलेगी मीटिंग

बेलगावी में आज से कांग्रेस का दो दिवसीय अधिवेशन शुरू हो रहा है। कर्नाटक का सीमावर्ती शहर बेलगावी अगले दो दिनों तक महात्मा गांधी की अध्यक्षता में यहां हुए एकमात्र कांग्रेस अधिवेशन की यादों को ताजा करेगा। ये अधिवेशन 1924 में हुए कांग्रेस के 39वें अधिवेशन के 100 साल पूरे होने के मौके पर रखा गया है। 26 और 27 दिसंबर 1924 को बेलगावी में ही कांग्रेस का दो दिवसीय अधिवेशन हुआ था। यह पहला और आखिरी अधिवेशन था जिसकी अध्यक्षता महात्मा गांधी ने की थी। इसी अधिवेशन में उन्हें पार्टी अध्यक्ष भी चुना गया था।

संबंधित खबरें...

Back to top button