
कर्नाटक के बीदर में शुक्रवार देर रात एक सड़क हादसा हो गया। एक ऑटो रिक्शा और ट्रक की टक्कर में सात महिलाओं की मौत हो गई, जबकि 6 लोग घायल हो गए। हादसा चिट्टागुप्पा तालुक के एक गांव के पास हुआ। सभी महिलाएं दिहाड़ी मजदूर थीं और काम के बाद ऑटो रिक्शा में बैठकर अपने घर लौट रही थीं।
कैसे हुआ हादसा?
जानकारी के मुताबिक, बुडामनहल्ली गांव की रहने वाली महिलाएं दिहाड़ी मजदूर थीं और काम के बाद ऑटो रिक्शा में बैठकर अपने घर लौट रही थीं। तभी ऑटो-रिक्शा बेमालाखेड़ा सरकारी स्कूल के पास ट्रक से टकरा गई। हादसे में घायल हुईं महिलाओं को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
मृतकों की हुई पहचान
जानकारी के मुताबिक, मरने वाली महिलाओं की पहचान पार्वती (40), प्रभावती (36), गुंडम्मा (60), यदम्मा (40), जगम्मा (34) ईश्वरम्मा (55) और रुक्मिणी बाई (60) के रूप में हुई है।
15 अगस्त को हुए हादसे में 5 की मौत
इसी साल 15 अगस्त को बीदर में ही एक और बड़ा हादसा हुआ था। जिसमें हैदराबाद-मुंबई नेशलन हाईवे पर बांगुर चेक पोस्ट के पास पांच लोगों की मौत हो गई थी। एक्सीडेंट में जान गंवाने वाले एक ही परिवार के सदस्य थे, जो हैदराबाद के शहर बेगमपेट के रहने वाले थे।