
मुरैना। मध्य प्रदेश और राजस्थान सीमा पर शनिवार सुबह बड़ा हादसा हो गया। करौली माता मंदिर के दर्शन करने जा रहे 17 श्रद्धालु चंबल नदी में डूब गए। इस हादसे में तीन श्रद्धालुओं के शव स्थानीय गोताखोरों की मदद से बरामद किए गए हैं। इसके साथ ही 7 श्रद्धालु लापता बताए जा रहे हैं। 8 श्रद्धालु तैरकर राजस्थान की तरफ बाहर निकल आए हैं। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों मौके पर मौजूद हैं। स्थानीय ग्रामीणों और गोताखोरों की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है। घटना टेंटरा थाना क्षेत्र स्थित रायडी-राधेन घाट की है।
कैसे हुआ हादसा ?
जानकारी के मुताबिक, शिवपुरी जिले के सिलायचौन गांव निवासी कुशवाह समाज के 17 लोग पैदल-पैदल करौली माता मंदिर के दर्शन करने के लिए निकले थे। श्रद्धालुओं में पुरुषों के साथ महिलाएं भी शामिल थीं। आज सुबह श्रद्धालु मुरैना जिले के टेंटरा थाना क्षेत्र स्थित रायडी-राधेन घाट पर तंबल नदी पार कर रहे थे, इसी दौरान पानी के तेज बहाव में सभी लोग बहने लगे।
बताया जा रहा है कि इनमें से 8 लोग तैरकर नदी के दोनों घाटों पर पहुंच गए और 7 लोग पानी में डूब गए। स्थानीय लोगों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी। खबर लगते ही पुलिस और जिला प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच गई। अधिकारियों ने मौके पर पहुंचने के बाद गोताखोरों की टीम बुलाकर रेस्क्यू शुरू कर दिया। दो घंटे की मेहनत के बाद गोताखोरों ने एक महिला सहित तीन लोगों के शव पानी से बाहर निकाल लिए हैं। फिलहाल, गोताखोरों की मदद से बाकी श्रद्धालुओं की तलाश की जा रही है।
#मुरैना : #चंबल_नदी पार करते समय 17 श्रद्धालु बहे, तीन के शव बरामद। 7 यात्री लापता। #पुलिस-प्रशासन और गोताखोरों की टीम मौके पर मौजूद।@CMMadhyaPradesh @MPPoliceDeptt #MPPolice #Chambal @KarauliPolice @DmKarauli pic.twitter.com/eCbq5njfKV
— Peoples Samachar (@psamachar1) March 18, 2023
ये भी पढ़ें- महू पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ, मृतक भेरूलाल के परिवार से की मुलाकात; कहा- इस दुख की घड़ी में मैं आपके साथ हूं