बॉलीवुडमनोरंजन

करण जौहर ने दिल्ली सरकार से की सिनेमाघरों को खोलने की अपील, यूजर्स ने ट्रोल कर कहा- ‘आग लगे बस्ती में..’

दिल्ली में लगातार बढ़ रही कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या को देखते हुए विशेषज्ञों ने दावा किया है कि, दिल्ली में कोरोना की तीसरी लहर दस्तक दे चुकी है। ऐसे में सरकार ने कई तरह के प्रतिबंध लगाने का फैसला किया है। वहीं अब फिल्म निर्माता करण जौहर ने सरकार से थिएटर्स को खोल देने की मांग की है, जिसपर यूजर्स उन्हें ट्रोल कर रहे हैं।

कोरोना की वजह से इंडस्ट्री प्रभावित

सिनेमाघरों के बंद हो जाने की वजह से मल्टीप्लेक्स और फिल्म इंडस्ट्री काफी प्रभावित हो रही है। कोरोना की पहली और दूसरी लहर के दौरान प्रतिबंधों के चलते दोनों इंडस्ट्री को भारी नुकसान हुआ था। इसी को देखते हुए कारण ने दिल्ली सरकार से सिनेमा हॉल को संचालित करने की अनुमति देने का अनुरोध किया है।

दिल्ली में ‘येलो अलर्ट’

दिल्ली सरकार ने हाल ही में ओमिक्रॉन के बढ़ते मामलों और कोरोना के बढ़ते प्रभाव के चलते दिल्ली में ‘येलो अलर्ट’ जारी किया है। जिसके तहत, राज्य में स्कूल, कॉलेज, सिनेमाहॉल और जिम पर प्रतिबंधों के साथ बंद रहेंगे।

थिएटर्स खोलने की अपील

30 दिसंबर को, मल्टीप्लेक्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया के सदस्यों ने दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के साथ बैठक की। जिसमें सिनेमाघरों को फिर से खोलने की मांग की गई। वहीं अब करण जौहर ने ट्वीट में लिखा, “हम दिल्ली सरकार से सिनेमाघरों को संचालित करने की अनुमति देने का आग्रह करते हैं। अन्य जगहों की तुलना में सिनेमाघरों में सोशल डिस्टेंसिंग की ज्यादा अच्छी व्यवस्था की जा सकती है।

यूजर्स कर रहे ट्रोल

करण जौहर ने अपने ट्वीट के साथ कमेंट सेक्शन बंद रखा हालांकि सोशल मीडिया यूजर्स फिर भी उन्हें ट्रोल कर रहे हैं। एक यूजर ने करण जौहर के ट्वीट को कोट करते हुए लिखा, ‘ताकि आप लोगों के स्वास्थ्य को जोखिम में डालकर पैसा कमा सकें? आपकी इंडस्ट्री के लोग कुछ दिन पहले ही कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं न…

एक यूजर ने लिखा- ‘हां मतलब लोग अपने और अपने परिवार की लाइफ को रिस्क में डाल दे तेरी फालतू मूवीज देखने के लिए, इससे तुझे पैसा मिलेगा उनको बीमारी।‘

 

एक यूजर लिखते हैं, ‘सिनेमा को ओटीटी पर देखा जा सकता है लेकिन लोगों की मौत होगी अगर संक्रमण की दर बढ़ेगी और ऑक्सीजन खत्म हो जाएगी।’

एक अन्य यूजर ने कमेंट किया- ‘आग लगी बस्ती में, ये है अपनी मस्ती में।‘

संबंधित खबरें...

Back to top button