अन्यमनोरंजन

कपिल ने शत्रुघ्न सिन्हा को लेकर किया मजाक तो सोनाक्षी ने गुस्से में मारा थप्पड़; वायरल हो गया Video

मुंबई। कॉमेडियन कपिल शर्मा की कॉमेडी हर किसी को भाता है। कपिल शर्मा सभी स्टार्स के साथ मजाक करते हैं। लेकिन एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा के साथ उनका मजाक करना उन्हें भारी पड़ गया। इतना ही नहीं एक्ट्रेस ने कॉमेडिन को थप्पड़ भी मार दिया। ये बातें कपिल शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर करते हुए बताया है।

कपिल के गाल पर सोनाक्षी ने मारा थप्पड़!

इस वीडियो में सोनाक्षी सिन्हा अपने गाने ‘मिल माहिया’ पर डांस करती नजर आ रही हैं। तभी कपिल शर्मा आते हैं और उन्हें कहते हैं, ‘आप कह रही हो मिल माहिया और कोई मिलने आता है तो आपके पापा उन्हें खामोश कर देते हैं। इसके बाद सोनाक्षी गुस्से में कपिल को देखते हुए उन्हें पंच मार देती हैं।’ इसका कैप्शन कपिल शर्मा ने लिखा है- मेरा पहला रील।

https://www.instagram.com/reel/CUdKaXDANZa/?utm_source=ig_web_copy_link

कपिल के पोस्ट पर सोनाक्षी ने किया रिएक्ट

कपिल के पोस्ट पर सोनाक्षी ने हंसते हुए रिएक्शन दिया है और लिखा है- हाहाहा आपकी पहली रील कपिल का हिस्सा बनकर खुश हूं। कपिल और सोनाक्षी का ये वीडियो बस फनी मोमेंट सीन है। जो दर्शकों को हंसाने के लिए क्रिएट किया गया है।

अपकमिंग कपिल शर्मा शो में दिखेंगी सोनाक्षी

दरअसल, सोनाक्षी सिन्हा का गाना ‘मिल माहिया’कुछ दिनों पहले ही रिलीज हुआ है। राशि सूद द्वारा गाए गए इस गाने में सोनाक्षी का जबरदस्त अंदाज देखने को मिला है। सोनाक्षी सिन्हा अपना गाना प्रमोट करने के लिए ‘द कपिल शर्मा शो’ में पहुंची। इस दौरान कपिल और सोनाक्षी ने जमकर मस्ती की। कपिल शर्मा ने सोनाक्षी सिन्हा के साथ पहला रील भी बनाया।

संबंधित खबरें...

Back to top button