
कं गना रनौत की फिल्म इमरजेंसी में वे भारत की पहली महिला प्रधानमंत्री के रूप में दिखाई देंगी। कंगना रनौत एक और हाई-ऑक्टेन वीडियो यूनिट लेकर आई हैं और उन्होंने अपने निर्देशन में बनी फिल्म इमरजेंसी की रिलीज डेट की घोषणा भी कर दी है, जो कि 24 नवंबर को बड़े परदे पर रिलीज की जाएगी। कंगना ने इस किरदार को निभाने के लिए प्रोस्थेटिक्स और तौर-तरीकों पर भी काफी काम किया है।