ताजा खबरराष्ट्रीय

Kangana Ranaut Vs Supriya Shrinate : महिला आयोग ने मामले में लिया संज्ञान, EC से की शिकायत; सुप्रिया श्रीनेत पर कार्रवाई की मांग, जानें पूरा मामला

बीजेपी नेता ने खड़े किए सवाल, कहा- दोनों अकाउंट के एडमिन एक ही हैं...

एंटरटेनमेंट डेस्क। बॉलीवुड एक्ट्रेस और हिमाचल प्रदेश की मंडी लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार कंगना रनौत के खिलाफ कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत के अपमानजनक पोस्ट से सियासत गरमा गई है। अब इस मामले में राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) सख्त हो गया है। NCW ने सोमवार को निर्वाचन आयोग को पत्र लिखकर सुप्रिया श्रीनेत और एचएस अहीर के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।

वहीं, कांग्रेस नेता की सफाई पर बीजेपी नेता अमित मालवीय ने सवाल खड़े किए हैं। मालवीय ने कहा कि अगर आपका अकाउंट वही पोस्ट कर रहा है, जिसे पैरोडी अकाउंट ने पोस्ट किया है तो इसका सीधा सा मतलब है कि दोनों अकाउंट के एडमिन एक ही हैं।

श्रीनेत को कंगना से माफी मांगनी चाहिए- NCW प्रमुख

कंगना रनौत पर कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत की आपत्तिजनक पोस्ट पर नेशनल कमीशन फॉर वूमेन (NCW) प्रमुख रेखा शर्मा ने कहा कि यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है कि एक महिला दूसरी महिला के खिलाफ ऐसी अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल कर रही है। एनसीडब्ल्यू ने इसे बहुत गंभीरता से लिया है। हमने पार्टी और नेता के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के लिए चुनाव आयोग को लिखा है। न केवल एक नेता बल्कि दो नेता एक्स पर एक ही बात कह रहे हैं और बाद में इनकार कर रहे हैं कि उन्होंने ऐसा कोई पोस्ट किया है। उन्हें कंगना से माफी मांगनी चाहिए। वे अपनी पार्टी के बड़े नेता हैं और दोनों से बेहतर आचरण की उम्मीद है। उन्होंने आगे कहा कि मुझे उम्मीद है कि सोनिया गांधी इन दोनों के खिलाफ कार्रवाई करेंगी। एनसीडब्ल्यू आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने निर्वाचन आयोग को पत्र लिखकर श्रीनेत और अहीर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

कंगना के सपोर्ट में आईं स्मृति

इससे पहले केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी कंगना रनौत के समर्थन में सामने आईं। ईरानी ने कांग्रेस पार्टी के व्यवहार की निंदा करते हुए कहा कि कंगना की राजनीति में यह शुरुआत इस बात का प्रतिबिंब नहीं है कि आप कौन है, बल्कि यह दर्शाता है कि उन्होंने क्या किया है और आगे भी करने में सक्षम हैं।

सुप्रिया श्रीनेत ने दी सफाई

सुप्रिया श्रीनेत ने वीडियो पोस्ट किए। उन्होंने यह कहते हुए मामले से हाथ खड़े कर दिए हैं कि उनका इस पोस्ट से कोई लेना-देना नहीं है बल्कि वह महिलाओं का भी सम्मान करती हैं। उन्होंने कहा कि पैरोडी अकाउंट वाले यूजर की शिकायत दी जा रही है।

कंगना ने सुप्रिया को दिया तीखा जबाव

सुप्रिया के पोस्ट पर कंगना ने जवाब दिया और कहा- प्रिय सुप्रिया जी, एक कलाकार के रूप में मैंने अपने करियर के पिछले 20 सालों में हर तरह की महिलाओं की भूमिका निभाई है। क्वीन में एक भोली लड़की से लेकर धाकड़ में एक आकर्षक जासूस तक, मणिकर्णिका में एक देवी से लेकर चंद्रमुखी में एक राक्षसी तक, रज्जो में एक वेश्या से लेकर थलाइवी में एक क्रांतिकारी नेता तक। कंगना ने आगे कहा, सभी महिलाएं अपनी गरिमा की हकदार हैं। हमें अपनी बेटियों को पूर्वाग्रहों के बंधनों से मुक्त करना चाहिए, हमें उनके बॉडी पार्ट्स को लेकर जिज्ञासा से ऊपर उठना चाहिए और सबसे बढ़कर हमें जीवन या परिस्थितियों को चुनौती देने वाली सेक्स वर्कर्स को किसी प्रकार के दुर्व्यवहार या अपमान के रूप में इस्तेमाल करने से बचना चाहिए।

क्या था पूरा मामला

कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत के इंस्टाग्राम अकाउंट से सोमवार को एक विवादित पोस्ट किया गया। इसमें कंगना रनौत की तस्वीर पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा कि क्या कोई मुझे बता सकता है कि क्या भाव चल रहा है मंडी में? इसके वायरल होने के बाद जमकर विवाद खड़ा हो गया है। बीजेपी ने श्रीनेत और कांग्रेस पार्टी को आड़े हाथ लिया है।

ये भी पढ़ें-BHU में रूममेट का न्यूड VIDEO बनाकर विदेश भेजा, वीडियो वायरल हुआ तो छात्रा ने की जान देने की कोशिश; कैंपस के अंदर ही सुलटा मामला

संबंधित खबरें...

Back to top button