बॉलीवुडमनोरंजन

कंगना रनौत बोलीं- नहीं मांगी किसानों से माफी, कृषि कानूनों के हक में बोलती रहूंगी; एक्ट्रेस की कार का पंजाब में हुआ था घेराव

मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने पंजाब में विरोध झेलने के बाद फिर अपने तेवर दिखाए हैं। कंगना का कहना है कि, मुझे न किसी ने माफी मांगने को कहा और न ही मैंने किसी से माफी मांगी है। दरअसल, पंजाब में नाराज किसानों की भीड़ ने कंगना को घेर लिया था। जब कृषि कानूनों के विरोध में किसान धरना प्रदर्शन कर रहे थे उस दौरान भी कंगना ने किसानों पर विवादस्पद टिप्पणियां की थीं, जिसके बाद से ही कई लोग उनसे नाराज थे।

किसानों का दावा कंगना ने मांगी माफी

हिमाचल से पंजाब में प्रवेश करते ही किसानों ने कंगना को घेर लिया। उन्हें किसानों को खालिस्तानी कहने, महिलाओं के 100 रुपए को लेकर प्रदर्शन करने और किसान आंदोलन के बारे में बयानबाजी पर माफी मांगने को कहा गया था। करीब एक घंटे के विरोध के बाद कंगना का काफिला गांवों में घुसते हुए चंडीगढ़ पहुंचा था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक भीड़ के गुस्से को देखकर कंगना गाड़ी से बाहर निकलीं और माफी मांगी। लेकिन यहां से निकलते ही कंगना के तेवर फिर बदल गए।

कंगना का पोस्ट

मैंने नहीं मांगी माफी

कंगना ने किसानों से माफी मांगने को लेकर अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर पोस्ट लिखा है कि, मुझे किसी ने माफी मांगने को नहीं कहा और मैं किसी से माफी क्यों मांगूगी। मैं कोई किसान विरोधी नहीं हूं, और माफी मांगने का तो सवाल ही नहीं उठता। हां वो लोग थोड़े नाराज थे, मुझे लेकर उन्हें कुछ शिकायतें थीं। मैंने उनके गिले शिकवे सुने और अपनी बात समझाई।

हमेशा किसानों का समर्थन किया- कंगना

कंगना ने आगे लिखा, महिलाओं से पूरी बातचीत किसी और विषय पर थी। सभी मीडिया के कैमरे वहां मौजूद थे। कृपया अफवाह न फैलाएं। मैंने हमेशा किसानों का समर्थन किया है इसलिए कृषि बिल के पक्ष में अपनी बात रखी थी और आगे भी रखूंगी। जय हिंद।

महिलाओं का दावा, माफी मांगकर गई

कीरतपुर में कंगना का विरोध करने वाली महिला प्रदर्शनकारियों ने कहा कि कंगना रनौत माफी मांगकर गई है। हालांकि जिस वीडियो की बात कंगना कर रही हैं, उसमें वह महिला प्रदर्शनकारी को सफाई दे रही हैं कि 100 रुपए वाली बात किसान आंदोलन के लिए नहीं, बल्कि शाहीन बाग को लेकर कही थी।

संबंधित खबरें...

Back to top button