
एंटरटेनमेंट डेस्क। कंगना रनौत की साल 2023 की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘तेजस’ का टीज़र कुछ दिन पहले लॉन्च हुआ था, जिसने दर्शकों के बीच पिक्चर को लेकर एक्साइटमेंट बढ़ा दी थी। मेकर्स ने आज एयरफोर्स डे के मौके पर ट्रेलर को भी रिलीज कर दिया है। यह फिल्म तेजस 27 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फैंस को कंगना रनौत की इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार है। इस फिल्म के जरिए वायु सेना के पायलट्स और उनके द्वारा देश की रक्षा के लिए कठिन प्रयासों को दिखाने की कोशिश की गई है।
“भारत को छेड़ोगे तो छोड़ेंगे नहीं”
फिल्म का ट्रेलर 2 मिनिट और 33 सेकेंड का है। इसकी शुरुआत दमदार डायलॉग वाले इस वॉइस ओवर के साथ होती है, “भारत को छेड़ोगे तो छोड़ेंगे नहीं”। कंगना ट्रेलर में मिशन पर जाने के लिए आगे आती और देश के लिए अपनी जान की बाज़ी लगाती दिखाई देती हैं। ट्रेलर से ये साफ है कि मेन लीड कर रही एक्ट्रेस कंगना के आगे कई रुकावटें आती हैं, जिसका वे डटकर सामना कर रही हैं। तेजस को भारत की पहली एरियल एक्शन फिल्म माना जा रहा है।
विजुअल इफेक्ट्स से सजा है ट्रेलर
तेजस के ट्रेलर में साउंडट्रैक और प्रभावशाली विजुअल इफेक्ट्स का उपयोग किया गया है। बॉलीवुड की क्वीन कंगना फिल्म में फाइटर पायलट तेजस गिल के किरदार में नज़र आएंगी। वे पर्दे पर एक ऐसे मिशन को अंजाम देंगीं, जिसे पूरा करना आसान नहीं होगा। ऐसे में इस जोखिम भरे लक्ष्य को पूरा करने के लिए तेजस गिल क्यों अपनी जान की बाज़ी लगा देती है… क्या वो मिशन को कंप्लीट कर पाती हैं… इन सभी सवालों का जवाब तो फिल्म देखने के बाद ही मिलेगा। तेजस फिल्म की स्टोरी का बेस एयरफोर्स है, लिहाजा पब्लिक को कनेक्ट करने के लिए देशभक्ति वाला भाव पैदा करने की कोशिश भी की गई है। देखें ट्रेलर
दमदार डायलॉग्स है यूएसपी
ट्रेलर में हाई ऑक्टेन स्टंट्स और दिलों को जीतने वाले डायलॉग्स की झलक दिखाई देती है। जैसे “इस देश को अगर मां कि तरह समझ कर प्यार नहीं कर सकते, तो वो समझ लो जिससे सबसे ज्यादा प्यार करते हो”… इसके अलावा “व्हेन इन डाउट, थिंक अबाउट नेशन” जैसे कई डायलॉग्स ट्रेलर में दिल जीतने की कोशिश करते दिखाई दे रहे हैं।
अब आसमान से दुश्मन पर वार होगा
कंगना रनौत ने ‘तेजस’ का ट्रेलर X पर शेयर करते हुए लिखा, “अब आसमान से दुश्मन पर वार होगा। अब जंग का ऐलान होगा, ये वो भारत है, जिसको छेड़ोगे तो छोड़ेंगे नहीं’। आरएसवीपी बैनर के तहत बनी, सर्वेश मेवाड़ा द्वारा निर्देशित और लिखित और रोनी स्क्रूवाला द्वारा निर्मित यह फिल्म देखने के लिए दर्शकों को 27 अक्टूबर तक इंतजार करना होगा।