जबलपुरताजा खबरमध्य प्रदेश

कंडम मेट्रो बस को बनाया गरीबों की रात बिताने का ठौर

कबाड़ से जुगाड़ : जबलपुर निगम आयुक्त प्रीति यादव का नवाचार ठंड में आ रहा आश्रयहीनों के काम

नरेन्द्र सिंह-जबलपुर। नगर निगम की आयुक्त प्रीति यादव ने कंडम पड़ी मेट्रो बस को गरीबों के लिए रात बिताने का ठौर बना दिया है। यह प्रयोग अभी एक ही बस पर किया गया है मगर उनका कहना है कि डिमांड बढ़ने पर हम ऐसी और भी बसें तैयार कर सकते हैं। इस बस को पिछले साल तैयार करवाया गया था मगर इसे रैनबसेरे के रूप में पहली बार उपयोग में लाया जा रहा है।

बस को तैयार करने में कोई खर्च नहीं आया है ऐसा इसलिए क्योंकि नगर निगम की वर्कशॉप में इसे तैयार किया गया है। इसमें करीब दर्जन भर बिस्तरों की व्यवस्था की गई है। ऐसे गरीब यात्री या अन्य जन जिनके पास रात बिताने का कोई और सहारा नहीं होता उन्हें इस बस में सोने के लिए नि:शुल्क व्यवस्था की गई है।

8 रैनबसेरों में लगाए हीटर

निगमायुक्त ने ननि द्वारा संचालित 8 रैनबसेरों में हर एक में 4-4 हीटर लगवाए हैं। गौरतलब है कि हर रैनबसेरा में 30 से 35 लोगों के ठहरने की व्यवस्था होती है। जल्द ही कंडम हो चुकी अन्य बसों में भी गरीबों के लिए रात बिताने का ठौर तैयार हो सकता है।

यदि डिमांड आती है तो हम और भी कंडम मेट्रो बसों में ऐसी व्यवस्था करेंगे। इसमें सोने के लिए बिस्तरों की व्यवस्था की गई है। -प्रीति यादव, नगर निगम आयुक्त, जबलपुर।

संबंधित खबरें...

Back to top button