राजधानी भोपाल में कमला नेहरू अस्पताल के एसएनसीयू में लगी आग से बच्चों की मौत के मामले में मध्यप्रदेश सरकार ने बड़ी कार्रवाई की है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देश पर गांधी मेडिकल कॉलेज के डीन जितेन्द्र शुक्ला और हमीदिया अस्पताल के अधीक्षक लोकेंद्र दवे को उनके पद से हटाया दिया। गैस राहत विभाग संचालक के.के. दुबे को भी पद से हटाया दिया गया है। सीपीए विद्युत विंग के उपयंत्री अवधेश भदौरिया को निलंबित कर दिया है। हालांकि सरकार ने अब तक 5 मौतें ही मानी हैं।
चिकित्सा शिक्षा मंत्री ने दी जानकारी
चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने बताया कि मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद ये कार्रवाई की गई है। इसके साथ ही, प्रदेश के सभी कलेक्टरों को हर 10 दिन में अस्पतालों के फायर सेफ्टी व अन्य उपकरणों की जांच कराने के निर्देश दिए गए हैं।
चिकित्सा शिक्षा मंत्री श्री @VishvasSarang की प्रेस वार्ता https://t.co/nmXC5yDkCf
— Jansampark MP (@JansamparkMP) November 10, 2021
कमला नेहरू अस्पताल मामले में मप्र सरकार की बड़ी कार्रवाई, GMC के डीन और अस्पताल के अधीक्षक को हटाया#GMC #BhopalNews #HamidiaHospital pic.twitter.com/DrmPz6oPhE
— Peoples Samachar (@psamachar1) November 10, 2021
इनको सौंपी GMC की जिम्मेदारी
डॉ. अरविंद राय GMC के नए डीन होंगे। वहीं, डॉ. दीपक मरावी को हमीदिया का नया अधीक्षक बनाया जा रहा है।