ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

अब तक तो सीएम को हवाई सर्वे कर किसानों को राहत राशि दे देनी थी, सर्वे ही कराना था तो तहसीलदारों की हड़ताल क्यों नहीं रोकी?

ओलावृष्टि से फसलें तबाह, पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का सीएम शिवराज सिंह चौहान पर हमला

भोपाल। वेतन विसंगति, प्रमोशन और गजटेड अफसर का दर्जा देने की मांग कर रहे नायब तहसीलदार और तहसीलदारों की हड़ताल के बीच पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने सीएम शिवराज सिंह चौहान पर हमला बोला है। कमलनाथ ने एक के बाद एक तीन ट्वीट कर कहा कि अब तक तो मुख्यमंत्री को खुद हवाई सर्वेक्षण कर किसानों को राहत राशि दे देनी चाहिए थी।

हड़ताल से प्रभावित हो रहा सर्वे

कमलनाथ ने कहा- मध्य प्रदेश का किसान ओलावृष्टि से फसल खराब हो जाने से परेशान है। ऐसे में तहसीलदार और नायब तहसीलदारों की हड़ताल से फसल को हुए नुकसान का सर्वेक्षण कार्य बुरी तरह प्रभावित होगा। एक अन्य ट्वीट में कमलनाथ ने लिखा- अव्वल तो मुख्यमंत्री को खुद हवाई सर्वेक्षण करके अब तक फसल को हुए नुकसान की सहायता राशि दे देनी चाहिए थी, दूसरी बात यह है कि जब सर्वेक्षण ही कराना था तो पहले से घोषित हड़ताल को रुकवाने के लिए कोई पहल क्यों नहीं की गई?

कांग्रेस को कोसना छोड़ किसानों की मदद करें

जिस समय किसान त्राहि-त्राहि कर रहा है उस समय प्रशासन में इस तरह की अफरा-तफरी मुख्यमंत्री की ओर से गंभीर अपराध से कम नहीं है। मैं मुख्यमंत्री से आग्रह करता हूं कि कांग्रेस को कोसना छोड़कर तत्काल किसानों की मदद करें और अधिकारियों की न्यायोचित मांगें मानकर हड़ताल समाप्त कराएं।

ओलावृष्टि पर सीएम ने ली मीटिंग

इधर, सोमवार दोपहर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने फसल नुकसानी को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक की। सीएम ने तीन दलों का गठन कर फसल नुकसानी का सर्वे कराने की बात कही। मुख्यमंत्री ने ईमानदारी और संवेदनशीलता के साथ सर्वे कराने के आदेश दिए। सीएम ने एक हफ्ते में सर्वे पूरा कर राहत उपलबध कराने की बात कही है। इससे पहले विधानसभा में कांग्रेस ने फसल नुकसान को लेकर जबरदस्त हंगामा किया। विपक्ष ने सरकार से ओलावृष्टि से फसल नुकसानी, पेपर लीक और महू में आदिवासी युवती की मौत के मामले पर चर्चा की मांग की। सरकार के चर्चा न करने पर विपक्ष ने वॉकआउट कर दिया।

यह भी पढ़ें MP Budget Session 2023 : ओलावृष्टि, पेपर लीक, महू कांड पर चर्चा ने करने को लेकर कांग्रेस का सदन से वॉकआउट

 

संबंधित खबरें...

Back to top button