भोपालमध्य प्रदेश

कमला नेहरू अस्पताल हादसा Update : वॉर्मर फटने से लगी आग, सीएम बोले- ये आपराधिक लापरवाही है, दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा

राजधानी भोपाल के कमला नेहरू अस्पताल में वॉर्मर फटने से आग लगी थी। PWD के इंजीनियर और PIU विंग के अधिकारियों की शुरुआती जांच में ये बात सामने आई है। जांच में पता चला है कि वॉर्मर खराब हो गया था, लेकिन इस पर तत्काल ध्यान नहीं दिया गया।

दम घुटने से नवजातों की मौत की आशंका

जानकारी के अनुसार, प्रारंभिक जांच में नवजातों की मौत दम घुटने से होने की आशंका जताई जा रही है। बता दें कि कमला नेहरू अस्पताल में PWD और CPA के इंजीनियरों और अधिकारियों ने देर रात उस वार्ड का निरीक्षण किया, जहां आग लगी थी। जिस वार्ड में आग लगी, वहां 10 बेड थे। हर बेड पर एक वॉर्मर यूनिट लगी थी। इसमें से एक में खराबी होने से धुआं उठा। लेकिन, स्टाफ ने इस ओर ध्यान नहीं दिया। जिसके कारण आग लग गई और पूरे वार्ड में धुआं फैल गया।

https://www.facebook.com/PEOPLESSAMACHAR1/videos/3010587592550709/

ये भी पढ़ें : कमला नेहरू अस्पताल हादसा Update : अब तक 7 बच्चों की मौत की सूचना, मंत्री का दावा- सिर्फ 4 की ही मौत

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का बयान

कैबिनेट की बैठक में सीएम शिवराज ने कहा कि प्रदेश के सभी सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों का फायर सेफ्टी ऑडिट कराया जाएगा। भोपाल के कमला नेहरू अस्पताल में डॉक्टर्स और नर्सों ने अपनी जान जोखिम में डालकर बच्चों को सुरक्षित निकाला है। हालांकि, कुछ बच्चों को बचाया नहीं जा सका।

सीएम ने कहा कि अस्पतालों की कुछ व्यवस्था में बदलाव किए जाएंगे। ये बहुत गंभीर घटना है। ये आपराधिक लापरवाही है। जांच के निर्देश दे दिए गए हैं। जो भी दोषी होगा, उस पर सख्त एक्शन लिया जाएगा। लेकिन जिन लोगों ने अपनी जान हथेली पर रखकर 36 बच्चों को सुरक्षित निकाला है, उनका सम्मान किया जाएगा।

भोपाल से जुड़ी अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button