ताजा खबरबॉलीवुडमनोरंजन

क्रिसमस पार्टी मनाने जा रहे थे कमाल आर खान, पुलिस ने बीच में ही कर लिया गिरफ्तार; एक्टर ने सोशल मीडिया पर निकाली भड़ास

केआरके बोले- अगर मेरी जान चली जाती है तो वो एक मर्डर होगा...

एंटरटेनमेंट डेस्क। कमाल आर खान को मुंबई पुलिस ने सोमवार को अरेस्ट किया है। केआरके ने अपने एक्स अकाउंट पर पोस्ट शेयर कर खुद अपनी गिरफ्तारी की जानकारी दी। दरअसल, एक्टर क्रिसमस पार्टी मनाने जा रहे थे, लेकिन बीच में ही उन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। जिससे एक्टर तिलमिला उठे। उन्होंने अपनी भड़ास सोशल मीडिया पर उतारी। केआरके ने एक तीखा पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने सलमान खान को लेकर भी लिखा है…

सलमान कह रहे हैं कि ‘टाइगर 3’ मेरी वजह से फ्लॉप हुई : केआरके

कमाल आर खान ने खुद बताया कि पुलिस ने उन्हें 2016 के एक मामले में अरेस्ट किया है। दरअसल, कमाल आर खान क्रिसमस पार्टी मनाने दुबई जा रहे थे। जैसे ही वह एयरपोर्ट पहुंचे, उन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद उन्होंने X पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा- मैं पिछले एक साल से मुंबई में हूं और अपनी सभी अदालती तारीखों पर नियमित रूप से उपस्थित हो रहा हूं। आज मैं नए साल के लिए दुबई जा रहा था। लेकिन, मुंबई पुलिस ने मुझे हवाई अड्डे पर गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार, मैं 2016 के एक मामले में वांटेड हूं।

केआरके ने आगे लिखा- सलमान खान कह रहे हैं कि उनकी फिल्म ‘टाइगर 3’ मेरी वजह से फ्लॉप हुई है। यदि मैं किसी भी परिस्थिति में पुलिस स्टेशन या जेल में मर जाऊं, तो आप सभी को पता होना चाहिए कि ये एक मर्डर है और आप सब जानते हैं कि जिम्मेदार कौन है। उन्होंने यह पोस्ट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के ऑफिशियल एक्स अकाउंट को भी टैग किया।

तीसरी बार अरेस्ट हुए हैं केआरके

यह पहली बार नहीं है जब मुंबई पुलिस ने केआरके को अरेस्ट किया है, इससे पहले साल 2020 में कमाल आर खान ने दिवंगत एक्टर इरफान खान और ऋषि कपूर से जुड़ा कॉन्ट्रोवर्शियल ट्वीट शेयर किया था। जिसकी वजह से केआरके का पुलिस ने गिरफ्तार किया था। इसके अलावा 2021 में उन्हें अपनी फिटनेस ट्रेनर के यौन उत्पीड़न के आरोप में भी फिर से अरेस्ट किया गया था। वह बिग बॉस कंटेस्टेंट भी रह चुके हैं। इन्होंने बिग बॉस 9 में हिस्सा लिया था। उनका असली नाम मोहम्मद राशिद मोहम्मद इकबाल कमाल है।

ये भी पढ़ें- पश्चिम बंगाल : मिठाई की दुकान में दो लोगों की दम घुटने से मौत, 6 को अस्पताल में भर्ती कराया

संबंधित खबरें...

Back to top button