ताजा खबरराष्ट्रीय

पश्चिम बंगाल : मिठाई की दुकान में दो लोगों की दम घुटने से मौत, 6 को अस्पताल में भर्ती कराया

बर्दवान। पश्चिम बंगाल में पश्चिम बर्दवान जिले के दुर्गापुर शहर में सोमवार को एक मिठाई की दुकान में दम घुटने से दो व्यक्तियों की मौत हो गई। दुकान में मौजूद 6 अन्य लोग भी बेहोश मिले और फिलहाल उनका अस्पताल में इलाज किया जा रहा है। यह घटना औद्योगिक शहर के बी-जोन इलाके में विलियम कैरी रोड पर स्थित मिठाई की एक दुकान में हुई। अधिकारी ने बताया कि दिनभर का काम पूरा करने के बाद दुकान के कर्मचारी दुकान के अंदर सो रहे थे। आज सुबह दुकान के मालिक ने कर्मचारियों को बेहोश पाया और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन उनमें से दो की बाद में मौत हो गई। जबकि छह अन्य का इलाज किया जा रहा है।

अधिकारी ने बताया कि आशंका है कि दो लोगों की मौत दम घुटने की वजह से हुई, लेकिन इस बात का पता लगाने के लिए जांच की जा रही है कि एलपीजी सिलेंडर से रिसाव हुआ था या दुकान में रखे तंदूर से निकले धुएं की वजह से उनकी मौत हुई। मृतकों की पहचान अतनु रुइदास और बिधान बाउरी के रूप में की गई है। हालांकि, अस्पताल के प्राधिकारियों ने कहा कि मौत के सही कारण का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चलेगा।

आज की अन्य खबरें…

जम्मू कश्मीर : महबूबा मुफ्ती हाउस अरेस्ट, पीडीपी का आरोप- बंद कर घर के बाहर लगाया ताला

जम्मू कश्मीर। पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) ने आरोप लगाया है कि महबूबा मुफ्ती को उनके घर में नजरबंद कर, घर के बाहर ताला लगा दिया गया है। सोशल मीडिया पर एक तस्वीर साझा करते हुए पार्टी ने यह आरोप लगाया। पार्टी का कहना है कि महबूबा मुफ्ती पुंछ के सुरनकोट जाना चाहती थीं, लेकिन उन्हें जाने नहीं दिया गया। गुरुवार को जम्मू कश्मीर के राजौरी जिले में सुरनकोट पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत आतंकवादियों ने घात लगाकर सेना के वाहनों पर हमला कर दिया था, जिसमें 5 जवान शहीद हो गए थे। सेना इस मामले में तीन लोगों को पूछताछ के लिए अरेस्ट किया था। जिनकी 22 दिसंबर को पुलिस गिरफ्त में मौत हो गई थी।

वहीं, पार्टी ने X पर पोस्ट शेयर करते हुए कहा, महबूबा मुफ्ती को अन्यायपूर्ण तरीके से नजरबंद किए जाने की पीडीपी कड़ी निंदा करती है। उनके घर के द्वारों को सील करना और उनकी सुरनकोट यात्रा में बाधा डालने के लिए प्रतिबंध लगाया जाना अनुचित है और इसका कड़ा विरोध होना चाहिए। मुफ्ती ने उपराज्यपाल मनोज सिन्हा से आग्रह करते हुए आरोप लगाया था कि आतंकवादियों द्वारा घात लगाकर किए गए हमले के मद्देनजर सुरक्षा बलों ने कई युवाओं को उनके परिवारों को सूचित किए बिना हिरासत में रखा है।

अजमेर-सियालदह रेलगाड़ी के खाली चार डिब्बे पटरी से उतरे, कोई जनहानि नहीं

जयपुर। राजस्थान के अजमेर में मदार रेलवे स्टेशन पर अजमेर-सियालदह रेलगाड़ी के यार्ड में जाते समय इसके चार डिब्बे पटरी से उतर गए। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने मीडिया को बताया कि सोमवार सुबह साढ़े आठ बजे सूचना मिली कि गाड़ी संख्या 12988 अजमेर-सियालदह रेलगाड़ी को जब मदार रेलवे स्टेशन पर रखरखाव के लिए यार्ड में ले जाया जा रहा था कि उसके चार डिब्बे अचानक पटरी से उतर गए।

डिब्बे खाली होने के कारण कोई जनहानि एवं अन्य नुकसान नहीं पहुंचा। उन्होंने बताया कि घटना की जांच की जा रही है और रेल यातायात प्रभावित नहीं हो, इसके लिए अस्थाई सिंगल लाइन डालकर रेल यातायात निकाला जा रहा है। पटरी से उतरे डिब्बों को पटरी पर लाकर मार्ग को शीघ्र ही दुरुस्त कर दिया जाएगा।

जम्मू-कश्मीर के रियासी में मिनीबस के खाई में गिरने से दो लोगों की मौत, 12 घायल

जम्मूजम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में सोमवार को बारातियों को ले जा रही एक मिनी बस सड़क से फिसलकर खाई में गिर गई, जिससे दो लोगों की मौत हो गई और 12 घायल हो गए। चसाणा के थाना प्रभारी सुमन सिंह ने बताया कि बस बलमतकोट से बदर गांव जा रही थी और सुबह करीब छह बजे धामिनी के पास यह दुर्घटना हुई। तुरंत बचाव अभियान शुरू किया गया और मोहम्मद अशरफ (25) नामक एक व्यक्ति मृत पाया गया। तीन साल से 19 साल की उम्र की नौ लड़कियों सहित 13 अन्य को अस्पताल ले जाया गया। गंभीर रूप से घायल लोगों में से 17 वर्षीय ताहिर अहमद ने विशेष उपचार के लिए राजौरी ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया।

संबंधित खबरें...

Back to top button