
भोपाल। प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में शंकर शाह, रघुनाथ शाह बलिदान दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान कांग्रेस छोड़कर जा रहे नेताओं पर पूर्व सीएम कमलनाथ जमकर बरसे। उन्होंने कहा कि जो पार्टी छोड़कर जाना चाहता है तो जाए, मैं किसी को रोकूंगा नहीं। यदि किसी को भाजपा में अपना भविष्य दिख रहा है, तो वह जा सकता है।
उनके जाने से कांग्रेस खत्म नहीं हो जाएगी। मैं किसी की खुशामद में विश्वास नहीं करता। जो लोग कांग्रेस में काम कर रहे हैं वे, पार्टी के प्रति अपनी निष्ठा से काम कर रहे हैं।
अरुणोदय चौबे को निष्कासित करने की तैयारी थी : कमलनाथ
प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में मीडिया से चर्चा करते हुए कमल नाथ ने अरुणोदय चौबे के पार्टी छोड़ने पर कहा कि वे पंचायत और नगरीय निकाय चुनाव में पार्टी विरोधी काम कर रहे थे। हमने उन्हें निष्कासित करने की तैयारी कर ली थी। वह अपने आप को बचाना चाह रहे हैं। उनके ऊपर दबाव है और कई प्रकरण दर्ज हुए हैं। भाजपा दबाव और प्रभाव की राजनीति कर रही है।
उन्होंने कहा, जिसे जाना हो वह जाए, मैं किसी को रोकूंगा नहीं और चाहेंगे तो छोड़ने के लिए अपना वाहन भी दे दूंगा। कमलनाथ ने आगे कहा कि दुख की बात ये है कि आज मप्र में कोई ऐसा कानून नहीं हैं। जो कि झूठे केस बनाता है झूठी गवाही देता है उस पर कार्रवाई हो।
किसी को खुश करने के लिए काम नहीं करता : कमलनाथ
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने प्रदेश प्रतिनिधियों के चयन को लेकर उठ रहे सवाल पर कहा कि मैं किसी को खुश करने के लिए कोई काम नहीं करता हूं। जो कांग्रेस के हित में होता है, वही निर्णय लेता हूं। उन्होंने भाजपा पर आदिवासियों को उप जातियों में बांटने का आरोप लगाते हुए कहा कि आज भील-भिलाला, गोंड-कोरकू को बांटने के प्रयास हो रहे हैं। इसे हम सफल नहीं होने देंगे। आदिवासियों के बीच जाकर भाजपा सरकार के षड्यंत्र को उजागर करेंगे।
पीएम मोदी पर बोला हमला
पीएम मोदी पर हमला बोलते हुए कमलनाथ ने कहा पीएम चीता छोड़ने आए लेकिन कुपोषण, बेरोजगारी की बात नहीं की। ये सोचते हैं कि ऐसे ईवेंट करके ये जनता का ध्यान असली मुद्दों से मोड़ रहे हैं। श्योपुर जिले में सबसे ज्यादा कुपोषण है ये आंकड़े बताते हैं। एक महीने बाद चीता छोड़ सकते थे। पहले कुपोषण दूर करने की प्लानिंग करते। उस पर कार्रवाई शुरू करते। आज श्योपुर सबसे गरीब जिलों में है। श्योपुर वासियों के भविष्य के लिए सरकार की कोई सोच नहीं हैं।
ये भी पढ़ें: PCC चीफ कमलनाथ बोले- सरकार चीता इवेंट की जगह… प्रदेश प्रभारी जेपी अग्रवाल बोले- हमें जिंदा कांग्रेस चाहिए