राष्ट्रीय

नारायणपुर में धर्मांतरण पर बवाल… चर्च में की तोड़फोड़, SP का सिर फोड़ा

छत्तीसगढ़। छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में सोमवार को धर्मांतरण को लेकर बवाल हो गया। दरअसल, विरोध को लेकर आदिवासी समाज ने बंद बुलाया था। गुस्साए लोगों ने धरना प्रदर्शन करने की तैयारी की थी। लेकिन इस बीच कुछ लोग भड़क गए और चर्च में तोड़फोड़ कर दी। पुलिस ने हंगामा बढ़ते देखा और समझाने पहुंची तो उपद्रवियों ने नारायणपुर एसपी सदानंद कुमार पर हमला कर दिया। उनका सिर फूट गया है। वहीं, पथराव में थाना प्रभारी सहित कई पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं। थाना प्रभारी को जगदलपुर रेफर किया गया है।

क्या है पूरा मामला ?

जानकारी के मुताबिक, नए साल के ठीक एक दिन पहले एड़का थाना क्षेत्र के गोर्रा गांव में धर्मांतरण के मामले को लेकर दो समुदाय आमने-सामने आ गए थे। जिसके बाद जमकर बवाल हो गया था। इस दौरान मारपीट हुई। जिसमें कई लोग घायल हो गए। घटना को लेकर सर्व आदिवासी समाज ने सोमवार को नारायणपुर बंद बुलाया। जिसमें भारी संख्या में लोग शामिल हुए।

नारायणपुर कलेक्टर ए वसंत ने बताया कि जिले के एक समुदाय के द्वारा प्रदर्शन की योजना बनाई गई थी। समुदाय के कुछ सदस्य उग्र होकर स्थानीय चर्च को नुकसान पहुंचाने के लिए आगे बढ़े, तभी पुलिस प्रशासन और जिला प्रशासन वहां पहुंचा। लोगों को समझाया गया, लेकिन भीड़ उग्र हो गई। फिर भी प्रशासन ने संयम से काम लिया। इस घटनाक्रम के दौरान एसपी को सिर पर चोट आई है।

ये भी पढ़ें- पंजाब के CM भगवंत मान के घर के पास मिला जिंदा बम, आर्मी का बम निरोधक दस्ता बुलाया

आदिवासी समाज का विरोध प्रदर्शन

पिछले कई दिनों से इस मामले को लेकर नारायणपुर जिले में आदिवासी ईसाई समाज के लोग प्रदर्शन कर रहे हैं। जिला कलेक्टर कार्यालय के बाहर बैठकर उनके खिलाफ कथित अत्याचारों के विरोध में प्रदर्शन किया जा रहा है। प्रदर्शनकारियों ने प्रशासन से मारपीट करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है।

BJP और RSS वोट बैंक के लिए करा रहे : सिंहदेव

नारायणपुर की घटना को लेकर छत्तीसगढ़ सरकार के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि ये सब राजनीतिक लाभ के लिए कराया जा रहा है। BJP और RSS वोट बैंक के लिए करा रहे हैं। आज के समय में कोई भी व्यक्ति धर्मांतरण के पक्ष में नहीं है। कहीं शिकायत है तो उसके लिए नियम है कानून है।

ये भी पढ़ें- Delhi Kanjhawala Case: स्वाति मालीवाल ने दिल्ली पुलिस से पूछा सवाल, कहा- न जांच हुई न गवाहों से पूछताछ, क्या छिपाने की कोशिश….

राष्ट्रीय की अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button