
भोपाल। मध्य प्रदेश में इसी साल के अंत तक विधानसभा चुनाव होने हैं, जिनकी तैयारियां जोरों शोरों से चल रही है। वहीं आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) और पीसीसी चीफ कमलनाथ (KamalNath) लगातार एक-दूसरे पर हमला बोल रहे हैं। इसी बीच गुरुवार को कमलनाथ ने भाजपा सरकार की विकास यात्रा पर हमला बोला है।
कमलनाथ ने ट्वीट कर कहा- आपहि बांट, आप तराजू, आपहि बैठा तौलता। शिवराज जी, आप खुद ही घोषणा करते हैं, खुद ही अपनी पीठ थपथपा लेते हैं और खुद ही उस घोषणा को कूड़े में फेंक देते हैं।
आपहि बांट, आप तराजू, आपहि बैठा तौलता।
शिवराज जी, आप खुद ही घोषणा करते हैं, खुद ही अपनी पीठ थपथपा लेते हैं और खुद ही उस घोषणा को कूड़े में फेंक देते हैं।— Kamal Nath (@OfficeOfKNath) February 9, 2023
जनता घोषणाओं का हिसाब मांग रही : कमलनाथ
इतना ही नहीं कमलनाथ ने बीजेपी की विकास यात्रा पर हमला करते हुए कहा कि आपकी निकास यात्रा में जनता इन घोषणाओं का हिसाब मांग रही है। कहीं काले झंडे दिखाए जा रहे हैं, कहीं किसान कपड़े उतार कर प्रदर्शन कर रहे हैं, कहीं पंचायत भवनों के ऊपर ताला डाल दिया जा रहा है तो कहीं फर्जी विकास का रथ भ्रष्टाचार वाली सड़कों के अंदर धंस जा रहा है।
जनता के सवालों का नहीं दे रहे हैं जवाब
कमलनाथ ने कहा कि फिर भी आप जनता के किसी सवाल का जवाब नहीं दे रहे है। आपसे मेरा सवाल है, आपने घोषणा की थी कि 100 करोड़ रुपए के “मध्य प्रदेश कृषि स्टार्टअप कोष” की स्थापना की जाएगी एवं कृषि उद्यमियों को इस कोष का इस्तेमाल कर कृषि क्षेत्र में आधुनिक उद्यम लगाने के लिए आमंत्रित किया जाएगा। जनता को बताइए कहां है यह कोष और कहां है वह आमंत्रण? जवाब दो शिवराज जी।