इंदौरताजा खबरमध्य प्रदेश

VIDEO : कलयुगी बेटा बना कसाई ! मां से मारपीट, फिर भी बोलीं- मेरे बेटे की कोई गलती नहीं, उसे छोड़ दो

हेमंत नागले, इंदौर। मां देवी अहिल्या की नगरी इंदौर को यह वीडियो शायद तक शर्मसार कर रहा है। क्योंकि, जिस मां देवी अहिल्या के नाम से शहर को जाना जाता है, वहां पर एक कलयुगी बेटे ने अपनी मां के साथ ही मारपीट की। जिसका वीडियो वायरल होने के बाद जब पीड़ित मां थाने पहुंची तो उसने थाने पर अपने बेटे के खिलाफ किसी प्रकार की शिकायत नहीं की। इस पूरी घटना को लेकर महिला ने सिर्फ इतना कहा कि शराब के नशे में था बेटा और उसने इस कारण से यह घटना की।

क्यों बेटे ने मां के साथ की मारपीट ?

थाने पर पहुंची पीड़िता लीलाबाई ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि देर रात शराब के नशे में उसका छोटा बेटे सुरेश वर्मा द्वारा उसके साथ जो घटना की गई, उस वक्त वह शराब के नशे में था। वहीं लीलाबाई ने यह भी बताया कि रोजाना बहू के झगड़े में मां द्वारा हस्तक्षेप नहीं करने के कारण बेटा रोजाना लीलाबाई को बहुओं को विवाद ना करने का कहता था। लेकिन, घर पहुंचते ही दोनों बहुएं कई बार बात भी नहीं करती थीं, जिससे परेशान होकर कलयुगी बेटे ने अपनी मां के साथ ही मारपीट कर दी।

नशे में था बेटा, उसकी कोई गलती नहीं : मां

वीडियो वायरल होने के बाद पीड़िता लीलाबाई थाने पहुंची, लेकिन उसने अपने बेटे की किसी प्रकार से कोई शिकायत नहीं की। मां ने कहा कि बेटा शराब के नशे में था और बहुओं के विवाद के बाद घर पर आकर उसने यह घटनाक्रम को अंजाम दिया था। लेकिन, मेरे बेटे की कोई गलती नहीं है।

https://twitter.com/psamachar1/status/1668898407996424193?t=VgN29ElaFRv1YHBPw3Waag&s=08

ये भी पढ़ें- MP में दर्दनाक हादसा : बस और कार की टक्कर, 4 लोगों की मौत, गाड़ी बुरी तरह पिचक गई, काटकर निकालने पड़े शव

संबंधित खबरें...

Back to top button