
एंटरटेनमेंट डेस्क। हॉलीवुड के मशहूर सिंगर जस्टिन बीबर आज अपना 30वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं। उनके फैंस की लिस्ट में केवल हॉलीवुड के लोग ही नहीं बल्कि बॉलीवुड के लोग भी आते हैं। बहुत कम उम्र में ही जस्टिन ने इतनी शोहरत कमाई है कि वे पूरी दुनिया में कॉन्सर्ट करते हैं। लेकिन, क्या आपको पता है कि एक ऐसा देश भी है जिसने बीबर की एंट्री पर बैन लगा रखा है। आइए जानते हैं सिंगर से जुड़े कुछ दिलचस्प किस्से।
जस्टिन के पेरेंट्स ने कभी नहीं की शादी
जस्टिन की मां केलव 17 साल की थीं जब उन्होंने सिंगर को 1 मार्च 1994 में जन्म दिया। उनकी मां पैटी मेलेटे ने कभी शादी नहीं की थी। जस्टिन, जेरेमी बीबर के नाजायज बेटे हैं। उनके जन्म के कुछ महीनों बाद ही जेरेमी ने पैटी को छोड़ दिया, जिसके बाद उन्होंने अकेले ही बेटे की परवरिश की थी।
मां ने बिना बताए डाल दिया थी जस्टिन का वीडियो
जस्टिन को हमेशा से ही सिंगिंग में इंटरेस्ट था। 12 साल की उम्र से ही स्कूल में होने वाले कल्चरल प्रोग्राम में जस्टिन परफॉर्म करते थे। 2006 से जस्टिन की परफॉर्मेंस परिवार वालों तक पहुंचाने के लिए उनकी मां ने उसे रिकॉर्ड कर लिया। इसके बाद उन्होंने जस्टिन को बिना बताए वीडियो को यूट्यूब पर अपलोड कर दिया। बेहतरीन गानों की बदौलत उन्हें यूट्यूब पर पसंद किया जाने लगा और वे रातों रात फेमस हो गए।
सिंगर के नाम हैं कई रिकॉर्ड
सिंगर का पहला गाना 2009 में ‘वन टाइम’ रेडियो पर रिलीज किया गया था। जिसे कनाडा के टॉप 100 गानों में 12वें नंबर पर और बिलबोर्ड हॉट 100 गानों के बीच 17वें नंबर पर जगह मिली थी। पहले गाने से मिली पॉपुलैरिटी के बाद जस्टिन के ‘माय वर्ल्ड’, ‘वन लेस लोनली गर्ल’, ‘लव मी’ और ‘फेवरेट गर्ल’ भी रिलीज हुए। ये सभी गाने बिलबोर्ड हॉट 100 में टॉप पर रहे, जिससे जस्टिन दुनिया के सबसे कम उम्र आर्टिस्ट बने, जिनके एक साथ 4 गाने बिलबोर्ड हॉट 100 में एक साथ टॉप-40 में थे।
इस देश में बैन हैं जस्टिन बीबर
चाइनीज गवर्नमेंट ने जस्टिन बीबर पर साल 2017 में बैन लगा दिया था। इस बारे में सफाई देते हुए चाइना सरकार ने कहा था कि, जस्टिन बीबर एक गिफ्टेड सिंगर हैं, लेकिन वो एक कॉन्ट्रोवर्शियल यंग विदेशी सिंगर भी हैं। चाइना का माहौल ठीक बनाए रखने के लिए हम किसी खराब रवैये वाले को इस देश में परफॉर्म नहीं करने देंगे।
कॉन्सर्ट के लिए भारत आने रखीं थीं अटपटी शर्तें
बता दें कि सिंगर साल 2017 में पर्पस वर्ल्ड टूर के लिए पहली बार भारत आए थे। पहले इंडियन कॉन्सर्ट के लिए जस्टिन बीबर की टीम ने कई अजीबो-गरीब शर्तें रखी थीं और टीम ने इंडियन ऑर्गेनाइजेशन को लंबी लिस्ट दी थी।
• सुरक्षा के मद्देनजर एक नहीं बल्कि दो 5-स्टार होटल बुक किए जाएं।
• एयरपोर्ट से होटल तक जस्टिन और उनकी टीम के लिए 10 लग्जरी सेडान कार और 2 वॉल्वो होनी चाहिए।
• कॉन्सर्ट के लिए जस्टिन हेलीकॉप्टर से डी.वाय. पाटिल स्टेडियम पहुंचेंगे।
• कमरे में ट्रांसपेरेंट डोर वाला फ्रिज हो और ड्रेसिंग रूम के सभी पर्दे सफेद हों।
• कमरे में 24 वॉटर बॉटल, 4 एनर्जी ड्रिंक, 6 विटामिन वॉटर बॉटल, 6 क्रीम सोडा और 4 नारियल पानी रखा हो।
• कमरे में 12 टॉवेल और क्रू के लिए सफेद वी नेक टी-शर्ट हो।
शादी में पहुंची थीं एक्स गर्लफ्रेंड
सेलेना गोमेज से अलग होने के बाद जस्टिन बीबर ने 7 जुलाई 2018 को मॉडल हैली बाल्डविन से सगाई की थी। इसके बाद 2019 में साउथ कैलिफोर्निया में वेडिंग सेरेमनी रखी थी। इस सेरेमनी में जस्टिन की पहली गर्लफ्रेंड काइटलिन बीडल्ड भी शामिल हुईं थीं।