
जबलपुर. मध्य प्रदेश हाईकोर्ट चीफ जस्टिस मोहम्मद रफीक का स्थानांतरण हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस के रूप में किया गया है। उनके सम्मान में आज मंगलवार को मप्र हाईकोर्ट में विदाई समारोह का आयोजन किया गया है। उनके स्थान पर हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश रवि विजय कुमार मलिमथ मध्य प्रदेश हाईकोर्ट के नवागत चीफ जस्टिस जस्टिस होंगे।
10 माह के कार्यकाल में लिए अहम फैसले
बता दें कि जस्टिस मोहम्मद रफीक को विगत 3 जनवरी 2021 को मध्य प्रदेश हाईकोर्ट का चीफ जस्टिस नियुक्त किया गया था। सीजे श्री रफीक ने अपने दस माह के कार्यकाल में कई अहम आदेश पारित किए है। कोरोना काल में उपचार दर निर्धारित करना, थर्ड जेंडर को शासकीय योजनाओं का लाभ, ब्लड बैंक में रक्त की उपलब्धता, ओबीसी आरक्षण सहित कई अहम याचिकाओं की सुनवाई की। कानूनी ज्ञान, सहनशीलता, सवंदेनशीलता, दृढ़ शक्ति तथा मृदुभाषिता के कारण अल्प अवधि में ही उन्होंने साथी न्यायाधीश व अधिवक्ता के बीच अपना अहम स्थान स्थापित कर लिया था। उनके विदाई समारोह का आयोजन आज मंगलवार पूर्वान्ह 11 बजे हाईकोर्ट स्थित साउथ ब्लॉक में किया गया है। कोरोना महामारी के कारण वर्चुअल तरीके से उक्त विदाई समारोह का आयोजन किया गया है।