ताजा खबरराष्ट्रीय

जेपी नड्डा की पत्नी की कार वाराणसी से बरामद : 19 मार्च को दिल्ली से हुई थी चोरी, 2 आरोपी गिरफ्तार; नागालैंड भेजने की थी तैयारी

वाराणसी। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की 18 दिन पहले चोरी हुई कार पुलिस ने बरामद कर ली है। जेपी नड्डा की फॉर्च्यूनर कार को यूपी के वाराणसी से बरामद किया गया है। इसके साथ ही पुलिस ने दो आरोपी चोरों शाहिद और शिवांग त्रिपाठी को भी गिरफ्तार किया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कार को नागालैंड ले जाने की तैयारी थी।

कब चोरी हुई थी कार

19 मार्च को दिल्ली के गोविंदपुरी में जेपी नड्डा की पत्नी मल्लिका नड्डा की कार चोरी हो गई थी। आरोपियों ने दिल्ली के गोविंदपुरी इलाके से 19 मार्च दोपहर बाद 3 से 4 बजे के बीच कार चोरी की थी। ये कार वहां सर्विसिंग के लिए भेजी गई थी। ड्राइवर जोगिंदर ने शिकायत में बताया था कि, 19 मार्च की दोपहर करीब 3 बजे उसने गाड़ी सर्विस सेंटर पर खड़ी की थी और खाना खाने के लिए घर चला गया था। जब वह वापस आया तो गाड़ी गायब थी। कार पर सांसद का स्टीकर लगा हुआ था, ऐसे में दुरुपयोग होने का अंदेशा था। उनकी कार पर हिमाचल प्रदेश के शिमला का नंबर दर्ज है।

क्रेटा कार में चोरी करने आए थे आरोपी

आरोपी क्रेटा कार में सवार होकर फॉर्च्युनर चोरी करने पहुंचे थे। चोरी करने के बाद कार को कई शहरों में ले जाया गया। बड़कल ले जाकर पहले कार की नंबर प्लेट बदली। उसके बाद अलीगढ़, लखीमपुर खीरी, बरेली, सीतापुर और लखनऊ होते हुए दोनों आरोपी वाराणसी पहुंचे। आरोपी कार को नागालैंड भेजने की फिराक में थे और इसे डिमांड के बाद चुराया गया था।

वाहन चोरी के मामलो टॉप पर दिल्ली

हाल ही में ‘थेफ्ट एंड द सिटी 2024’ रिपोर्ट में बताया गया था कि, देश में वाहन चोरी के मामलो में 2022 की तुलना में 2.5 गुना बढ़ोतरी देखी गई है। इस लिस्ट में सबसे ऊपर दिल्ली का नाम है। रिपोर्ट में दावा किया गया था कि, दिल्ली में हर 14 मिनट में एक वाहन चोरी हो जाता है। साल 2023 में हर दिन 105 वाहन चोरी हुए जिसकी शिकायत दर्ज की गई। हालांकि, 2022 की तुलना में 2023 में दिल्ली के अंदर वाहन चोरी के मामलों में गिरावट भी देखी गई।

ये भी पढ़ें- कांग्रेस नेता सिंघवी ने किया हाईकोर्ट का रुख, राज्यसभा चुनाव परिणाम को दी चुनौती; कहा- ऐसा कहीं नहीं होता, लॉटरी में जिसका नाम निकले, वो ही हार जाए

संबंधित खबरें...

Back to top button