ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

पत्रकारिता के स्टूडेंट अमन दिखेंगे किरण राव की मूवी लापता लेडीज में, फिल्म के मुख्य पोस्टर में मिली जगह

आमिर खान प्रोडक्शन की फिल्म में एक्ट्रेस के बड़े भाई का रोल करने वाले अमन श्रीवास्तव से खास बातचीत

पंकज श्रीवास्तव। किरण राव निर्देशित और आमिर खान प्रोडक्शन के बैनर तले बनी फिल्म लापता लेडीज 1 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस फिल्म में भोपाल के युवा कलाकार और माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विवि के स्टूडेंट्स अमन श्रीवास्तव ने फिल्म की लीड एक्ट्रेस नितांशी गोयल के बड़े भाई का रोल किया है। आईएम भोपाल से एक्टर अमन ने अपने कॅरियर से जुड़ी और फिल्म के एक सीन का दिलचस्प किस्सा साझा किया। उन्होंने बताया कि फिल्म में उनका एक सीन है, जिसमें लीड एक्टर और एक्ट्रेस को स्कूटर पर बैठाकर ले जाना था, मुझे से स्कूटर चलाने को कहा गया, लेकिन तब मुझे स्कूटर चलना नहीं आता था, लेकिन मैंने एक घंटे में स्कूटर चलना सीखा।

इस फिल्म की यह बात मुझे हमेशा याद रहेगी। इस फिल्म की शूटिंग सीहोर व नर्मदापुरम की रियल लोकेशन पर हुई है। मैंने इस फिल्म के लिए ऑडिशन दिया था। कॉमेडी ड्रामा इस फिल्म में अधिकांश कलाकार फ्रेशर हैं। अमन कहते हैं कि एक्टिंग मेरा पैशन है, लेकिन जर्नलिज्म ही मेरा प्रोफेशन रहेगा। फिलहाल एमसीयू में मेरा फाइनल ईयर चल रहा है। मेरी फैमिली में मम्मी-पापा हैं। मेरा होमटाउन जबलपुर है, लेकिन फिलहाल हम भोपाल में रहते हैं। मेरे पिता जल संसाधन विभाग में कार्यरत हैं।

थिएटर से की एक्टिंग की शुरुआत, किए तीन नेशनल प्ले

इस फिल्म के अलावा मैंने बासुकीनाथ सीरियल में भी एक्टिंग की है। इस सीरियल के एक एपिसोड में नजर आऊंगा। यह एपिसोड कब रिलीज होगा फिलहाल इसकी डेट कंफर्म नहीं हुई है। मैंने अपने एक्टिंग कॅरियर की शुरुआत थिएटर से की थी। मैंने बड़े नाटकों में से एक नाटक इंटरनेशनल फेस्टिवल में आगरा में किया है। इसके अलावा नेशनल लेवल पर तीन प्ले कर चुका हूं।

एक्टिंग की दो-ढाई घंटे करता हूं प्रैक्टिस

एक्टिंग शुरू से मेरे पैशन रहा हैं। एक्टिंग की शुरुआत मैंने साल 2017-18 में की थी, तब मैं स्कूल में पढ़ता था। उसी दौरान भोपाल में फिल्म बदतमीज दिल एलएफ की शूटिंग चल रही थी, तब मैंने डायरेक्टर से पूछा कि मैं एक्टिंग की शुरुआत कैसे कर सकता हूं, तब उन्होंने मुझे से कहा था कि तुम पहले थिएटर करो। इसके बाद मैंने निलेश तिवारी स्मृति शिक्षा एवं समाज कल्याण संस्था जॉइन की और उनके साथ पहला नाटक झारखंड में किया। इसके बाद मैं उनसे एक्टिंग सीखता रहा और ऑडिशन देता रहा।

संबंधित खबरें...

Back to top button