इंदौरताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

जोशी: जन्म से “कैलाश-वास” तक, राजनीति के संत अब हुए सबके, 94 वीं जयंती पर  BJP के साथ कांग्रेस ने भी किया याद

भोपाल। कुछ समय पहले तक राजनीतिक संत की उपमा पाने वाले कैलाश जोशी की जयंती और पुण्यतिथि के कार्यक्रम केवल बीजेपी द्वारा ही आयोजित किए जाते थे, लेकिन अब स्थिति बदल गई है। उनके पुत्र और पूर्व मंत्री दीपक जोशी के कांग्रेस में जाने के बाद अब कैलाश जोशी का स्मरण कांग्रेस भी करने लगी है।

शुक्रवार को उनकी 94 वीं जयंती के अवसर पर उनकी राजनीतिक यात्रा में सहयोगी और हमसफर रहे तमाम भाजपा नेताओं ने उन्हें याद किया। प्रदेश बीजेपी दफ्तर में जहां बकायदा उनकी जयंती पर कार्यक्रम आयोजित कर उन्हें याद किया, वहीं सीएम शिवराज ने उनके साथ राजनीतिक क्षेत्रों में काम करने वाले बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ पौधरोपण किया। इसके साथ ही एक कार्यक्रम में कैलाश जोशी की यादों को साझा करते हुए उनके एक नेता से राजनीतिक संत बनने के सफर को भी याद किया।

परिवार के कार्यक्रम में पहुंचे कांग्रेसी

इधर, बीजेपी का दामन छोड़ चुके उनके पुत्र दीपक जोशी  द्वारा राजधानी के मानस भवन में कैलाश जोशी की जयंती पर एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें हालात बिलकुल अलग थे, क्योंकि यहां आने वालों में महापौर मालती राय को छोड़कर ज्यादातर कांग्रेसी ही थे। इस दौरान कांग्रेस नेता और पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने भी कैलाश जोशी की पुरानी यादों को ताजा करते हुए दावा किया कि आज के दौर ऐसे सिद्धांतवादी और ईमानदार नेता मिलना अब दुर्लभ है। इस दौरान हर किसी की जुबान पर दिवंगत कैलाश जोशी से जुड़े हुए कुछ किस्से भी थे।

ये भी पढ़ें – कूनो नेशनल पार्क से बुरी खबर : एक और चीते सूरज की मौत, 109 दिन में 8 चीतों की मौत से उठ रहे गंभीर सवाल, दम तोड़ रहा प्रोजेक्ट चीता

संबंधित खबरें...

Back to top button