
कराची। आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में खराब प्रदर्शन के बाद जोस बटलर ने कप्तानी से इस्तीफा दे दिया है। इंग्लिश कप्तान जोस बटलर ने शुक्रवार को कप्तानी से इस्तीफा देने की घोषणा की। चैंपियंस ट्रॉफी में इंग्लैंड को अपना आखिरी मैच शनिवार को खेलना है। इस मैच में जोस बटलर आखिरी बार इंग्लैंड की कप्तानी करते नजर आएंगे।
मैं इंग्लैंड की कप्तानी छोड़ने जा रहा हूं – जोस बटलर
जोस बटलर ने कहा कि मैं इंग्लैंड की कप्तानी छोड़ने जा रहा हूं। यह मेरे और टीम के लिए सही फैसला है। उन्होंने कहा कि कोई आएगा और बाज (ब्रैंडन मैकुलम) के साथ काम करेगा। वह टीम को बेहतर तरीके से वहां ले जाएगा जहां इसकी जरूरत है। यह टूर्नामेंट मेरी कप्तानी के लिए महत्वपूर्ण था, लेकिन परिणाम हमारे अनुकूल नहीं रहे। मुझे लगता है कि यह पद छोड़ने का सही समय है।
बटलर ने जून 2022 में कप्तानी संभाली और इंग्लैंड को 2022 टी20 विश्व कप में जीत दिलाई। टीम को हालांकि हाल के टूर्नामेंटों में संघर्ष करना पड़ा और वह अपने 50 ओवर और टी20 विश्व कप खिताब का बचाव करने में असफल रही।
चैंपियंस ट्रॉफी में खराब प्रदर्शन के बाद लिया फैसला
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में इंग्लैंड का प्रदर्शन बेहद खराब रहा है। टूर्नामेंट में अपने पहले दो मैच हारकर इंग्लिश टीम सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर हो गई है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 351 रन बनाने के बावजूद उन्हें हार का सामना करना पड़ा।
अफगानिस्तान ने भी बेहद रोमांचक मुकाबले में इंग्लैंड को 8 रनों से हरा दिया। इससे पहले इंग्लैंड को भारत दौरे पर लगातार तीन वनडे मैचों में हार का सामना करना पड़ा था।
इंग्लैंड के लिए सम्मान की लड़ाई बची!
चैंपियंस ट्रॉफी में इंग्लैंड का अब एक मैच बचा है। शनिवार को उसे दक्षिण अफ्रीका से भिड़ना है। साउथ अफ्रीका के लिए ये मैच अहम है। अफ्रीकी टीम एक मैच खेल चुकी है। इंग्लैंड के साथ मैच से तय होगा कि दक्षिण अफ्रीका सेमीफाइनल खेलेगा या नहीं।
दूसरी ओर, इंग्लैंड के लिए अब केवल सम्मान की लड़ाई ही बची है। इंग्लिश टीम जीत हासिल कर घर लौटने की कोशिश करेगी। हालांकि, इससे चैंपियंस ट्रॉफी की संभावनाओं पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा।