ताजा खबरराष्ट्रीय

Operation Sindoor पर विदेश मंत्रालय की ब्रीफिंग, पाकिस्तान ने 36 जगहों पर किया हमला, 400 ड्रोन दागे, भारत ने संयम से की कार्रवाई

नई दिल्ली। भारत-पाक तनाव के बीच ऑपरेशन सिंदूर को लेकर शुक्रवार शाम विदेश मंत्रालय ने अहम प्रेस कॉन्फ्रेंस की। विदेश सचिव विक्रम मिसरी, कर्नल सोफिया कुरैशी और विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने मीडिया को बताया कि 8-9 मई की रात पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ ड्रोन और मिसाइल हमलों के जरिए एक बड़ा सैन्य हमला करने की कोशिश की। पाकिस्तान ने लगभग 300 से 400 ड्रोन से 36 स्थानों पर घुसपैठ की कोशिश की, लेकिन भारतीय सुरक्षा बलों ने इनमें से अधिकांश को मार गिराया।

LoC से लेकर पंजाब तक हमले, लेकिन भारत का संयम बरकरार

विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने कहा कि पाकिस्तान ने उरी, पुंछ, राजौरी, अखनूर, कंधार और उधमपुर जैसे एलओसी से सटे इलाकों में भारी गोलाबारी की। इस हमले में भारतीय सुरक्षाबलों को कुछ चोटें आईं, लेकिन जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान को गंभीर नुकसान झेलना पड़ा है। उन्होंने बताया कि पाकिस्तान ने भारत के सैन्य और सिविल इन्फ्रास्ट्रक्चर को निशाना बनाया, लेकिन भारतीय सेना ने पूरी जिम्मेदारी और संयम के साथ जवाब दिया।

नागरिक विमानों को बना रहा पाकिस्तान ‘ढाल’

विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने कहा कि सबसे चौंकाने वाली जानकारी यह रही कि पाकिस्तान ने अपने हमलों के दौरान अपने हवाई क्षेत्र को बंद नहीं किया, जिससे अंतरराष्ट्रीय नागरिक विमानों की सुरक्षा खतरे में आ गई। मिसरी ने कहा, “पाकिस्तान अपने नागरिक विमानों को ढाल बना रहा है, यह न सिर्फ गैर-जिम्मेदाराना है बल्कि खतरनाक भी है।” भारतीय वायुसेना ने हालांकि पंजाब सेक्टर में हाई अलर्ट पर रहते हुए अपना एयरस्पेस बंद रखा और अंतरराष्ट्रीय नियमों का पालन किया।

धार्मिक स्थल को भी नहीं बख्शा पाकिस्तान

पाकिस्तान द्वारा पुंछ स्थित गुरुद्वारे पर हमले की पुष्टि करते हुए विक्रम मिसरी ने कहा कि पाकिस्तान धार्मिक रंग देने की कोशिश कर रहा है, जबकि सच्चाई यह है कि उसने ही सिख समुदाय को निशाना बनाया। इस हमले में कुछ सिख श्रद्धालुओं की मौत की भी खबर है। पाकिस्तान अब इसके लिए भारत को दोषी ठहरा रहा है, जो पूरी तरह निराधार है।

धार्मिक स्थल को भी नहीं बख्शा पाकिस्तान

पाकिस्तान द्वारा पुंछ स्थित गुरुद्वारे पर हमले की पुष्टि करते हुए विक्रम मिसरी ने कहा कि पाकिस्तान धार्मिक रंग देने की कोशिश कर रहा है, जबकि सच्चाई यह है कि उसने ही सिख समुदाय को निशाना बनाया। इस हमले में कुछ सिख श्रद्धालुओं की मौत की भी खबर है। पाकिस्तान अब इसके लिए भारत को दोषी ठहरा रहा है, जो पूरी तरह निराधार है।

भारत का जवाब: सर्विलांस रडार सिस्टम तबाह

कर्नल सोफिया कुरैशी ने बताया कि पाक हमले में तुर्की निर्मित ड्रोन का इस्तेमाल किया गया। जवाबी कार्रवाई में भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान की सर्विलांस रडार प्रणाली को पूरी तरह ध्वस्त कर दिया। इस कार्रवाई से पाकिस्तान की सैन्य क्षमताओं को तगड़ा झटका लगा है। उन्होंने बताया कि कराची और लाहौर जैसे शहरों में हमले के वक्त यात्री विमान उड़ रहे थे, जो अंतरराष्ट्रीय नियमों का उल्लंघन है।

तंगधार, उरी और उधरपुर में भारी गोलीबारी हुई। पाकिस्तान की गोलीबारी से नुकसान हुआ है। उन्होंने तस्वीर दिखाते हुए कहा कि भारतीय वायुसेना ने भारी संयम दिखाया है। “8-9 मई की मध्यरात्रि को पाकिस्तानी सेना ने सैन्य बुनियादी ढांचे को निशाना बनाने के इरादे से पूरी पश्चिमी सेना पर भारतीय वायुक्षेत्र का कई बार उल्लंघन किया। कर्नल कुरैशी ने बताया कि पाकिस्तान ने लगभग 300 से 400 ड्रोन के ज़रिए 36 स्थानों पर घुसपैठ की कोशिश की, लेकिन भारतीय सशस्त्र बलों ने इनमें से कई ड्रोन को मार गिराया।

LOC पर गोलीबारी में जवान घायल

विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने जानकारी दी कि 7 मई की रात पाकिस्तानी सेना ने ड्रोन और मिसाइल हमले किए, जिनमें भारत के कुछ सैनिक घायल हुए। उन्होंने कहा, “भारतीय वायुसेना ने अत्यधिक संयम बरता और सटीक जवाबी हमला किया जिससे सिविलियन की जान बचाई जा सके।”

‘पंजाब सेक्टर में हाई एयर डिफेंस अलर्ट के दौरान हमारा एयरस्पेस नागरिक उड़ानों के लिए बंद है, लेकिन पाकिस्तान के इलाके में नागरिक उड़ान चल रही थी। भारतीय वायुसेना ने अपनी प्रतिक्रिया में संयम दिखाया और अंतरराष्ट्रीय नागरिक विमान सेवा की सुरक्षा तय की।’

संबंधित खबरें...

Back to top button