
बिहार। प्रसिद्ध राजनीति रणनीतिकार प्रशांत किशोर आगामी बिहार विधानसभा को लेकर कमर कस चुके हैं। लगभग पिछले दो सालों से प्रशांत किशोर जन सुराज अभियान के तहत बिहार यात्रा पर हैं। इस दौरान वो बिहार के सभी जिलों का दौरा कर रहे हैं। 2 अक्टूबर को गांधी जयंती पर वह अपनी पार्टी ‘जन सुराज पार्टी’ लांच करने वाले हैं। इसी के साथ ही अब राजनीति में उनकी ऑफिशियल एंट्री तय हो गई है। रविवार को पटना में आयोजित एक महिला सम्मेलन में उन्होंने पहली बार अपनी पत्नी का परिचय कराया। जन सुराज अभियान और राजनीति में प्रवेश के पीछे उन्होंने अपनी पत्नी की विशेष भूमिका को लोगों से साझा किया। जिनके सहयोग ने ही पीके को बिहार में सामाजिक अभियान और राजनीतिक कार्यों को करने की खुली छूट दी।
कौन हैं पीके की पत्नी
प्रशांत कुमार ने अपनी पत्नी जाह्नवी दास का परिचय कराते हुए कहा कि इस सामाजिक और राजनीतिक अभियान में मेरा साथ देने के लिए उन्होंने अपनी डॉक्टर की नौकरी छोड़ दी। आज हम इनका परिचय इसलिए नहीं करा रहे कि ये हमारी पत्नी हैं बल्कि इसलिए करा रहे हैं कि आज मैं जो काम कर पा रहा हूं वो इन्हीं की बदौलत कर पा रहा हूं। इन्होंने अपने प्रोफेशनल जीवन और परिवार के साथ ही पूरे घर की जिम्मेदारी अकेले ही संभाली है। उनके साथ जुड़कर काम कर रहे पुरुषों के बारे में भी उन्होंने कहा कि वे लोग इसलिए यह काम कर पा रहे हैं क्योंकि उनके पीछे कोई महिला खड़ी है, इसलिए वो घर की जिम्मेदारियों के प्रति आश्वस्त हैं।
यूनाइटेड नेशन्स के हेल्थ प्रोग्राम में हुई थी मुलाकात
पेशे से डॉक्टर जाह्नवी दास असम के गुवाहाटी की रहने वाली हैं। यूनाइटेड नेशन्स के हेल्थ प्रोग्राम में काम करने के दौरान ही दोनों की मुलाकात हुई थी। इस दौरान ही उन्हें प्यार हुआ और आगे चलकर ये रिश्ता शादी के बंधन में बंधा। इसके बाद से ही पीके के हर कामों में उनका पूरा सहयोग रहा है। प्रशांत और जाह्नवी का एक बेटा भी है।
महिला सम्मेलन के दौरान जाह्नवी ने प्रशांत किशोर के मूवमेंट को सपोर्ट किया। पीके के जन सुराज मूवमेंट और आने वाली राजनीतिक गतिविधियों को लेकर जाह्नवी ने कहा कि उन्हें मेरा पूरा समर्थन है।
बिहार की सभी सीटों पर लड़ेगी पार्टी
2025 बिहार विधानसभा चुनाव में प्रशांत किशोर अपनी पार्टी से सभी 243 सीटों पर कैंडिडेट खड़ा करेंगे। पटना महिला सम्मेलन के बाद उन्होंने महिलाओं के योगदान को देखते हुए, उनको समाज के प्रतिनिधि के रूप में पेश करने की बात कही है। उनका कहना है कि बिहार के 243 सीटों में से 40 सीटों पर जन सुराज पार्टी की तरफ से महिलाएं चुनाव लड़ेंगी।