इंदौर। मध्य प्रदेश में बड़े पैमाने पर लोग बेरोजगार है। ऐसे लोगों को रोजगार देने को लिए प्रदेश में रोजगार मेले की शुरुआत हो रही है। इसी कड़ी में गुरुवार यानि आज इंदौर में एक दिवसीय रोजगार मेला आयोजित किया गया है। जहां बेरोजगार युवाओं को रोजगार का अवसर मिलेगा। इसमें कई प्रतिष्ठित कंपनियों के प्रतिनिध आएंगे, जो युवाओं का चयन करेंगे।
इन लोगों को मिलेगा रोजगार
जिला रोजगार कार्यालय परिसर, पोलोग्राउण्ड में रोजगार मेले का आयोजन किया गया है। रोजगार उपसंचालक पीएस मंडलोई ने बताया कि, इस रोजगार मेले में निजी क्षेत्र की 500 से अधिक प्रतिष्ठित कंपनियां विभिन्न पदों पर भर्ती करेंगी। कंपनियों द्वारा सेल्स एक्जीक्यूटिव, टेक्नीशियन, टेलीकॉलर, टीम लीडर, लेखापाल, सुरक्षा गार्ड आदि पदों पर भर्ती की जाएगी।
रोजगार मेले में निजी क्षेत्र की कंपनियां जैसे- पटेल मोटर्स, बारबेक्यू नेशन हॉस्पिटैलिटी, एरिना मारुति, इंस्टा कनेक्ट, रूपरंग स्टोर्स, एस.आई.एस सिक्योरिटी, अलर्ट एस.जी.एस. सिक्योरिटी, स्विगी, एसबीआई पेमेंट शामिल हैं।
कौन कर सकता है आवेदन
इस मेले में 18 से 45 वर्ष के युवा शामिल हो सकते है। इनमें 8वीं से लेकर स्नातकोत्तर, एमबीए पास सभी शामिल हो सकते है। इसके अलावा छात्र अपनी योग्यता अनुसार रोजगार प्राप्त कर सकते है। इस रोजगार मेले में शामिल होने वाले सभी आवेदक अपने सभी शैक्षणिक दस्तावेज, रिज्यूम, आधार कार्ड, पैन कार्ड, बैंक कार्ड लेकर जाएं।