ताजा खबरराष्ट्रीय

J&K NEWS: कुपवाड़ा में सेना ने मार गिराए तीन आतंकी, हथियार बरामद

जम्मू और कश्मीर। कुपवाड़ा में नियंत्रण रेखा (LOC) के नजदीक भारतीय सेना ने एक मुठभेड़ में तीन आतंकवादियों को मार गिराया है। सेना से मिली जानकारी के मुताबिक ये एनकाउंटर कुपवाड़ा के केरन सेक्टर में हुआ। सेना द्वारा दी गई अधिकृत जानकारी के मुताबिक फिलहाल मुठभेड़ जारी है और सेना को तलाशी के दौरान हथियार भी बरामद हुए हैं। सेना ने इस घिसपैठ की साजिश को नाकाम कर दिया।

घुसपैठ की कर रहे थे कोशिश

ये आतंकी अपने साथ बंदूक और गोला बारूद लेकर भारतीय सीमा में घुसपैठ की कोशिश कर रहे थे। कुपवाड़ा सीमा के नजदीक सेना ने इस घुसपैठ की कोशिश को नाकाम करते हुए आतंकियों को सरेंडर करने को कहा। जवाब में आतंकियों ने गोलियां चलाईं, जवाबी कार्रवाई में सेना ने तीन आतंकियों को ढेर कर दिया। इस कार्रवाई को सेना ने ऑपरेशन धनुष II नाम दिया है। यह मुठभेड़ कुपवाड़ा के केरन सेक्टर में एलओसी के नजदीक हुई है।

जम्मू-कश्मीर में बढ़े हैं आतंकी हमले

गौरतलब है कि जम्मू और कश्मीर में हाल ही में आतंकवादी हमलों की घटनाएं बढ़ी हैं। ये आतंकवादी हमले दक्षिण कश्मीर में चल रही अमरनाथ यात्रा के दौरान हुए हैं। गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके मंत्रिमंडल के शपथ ग्रहण के दिन 9 जून को आतंकवादियों ने रियासी जिले में तीर्थयात्रियों को ले जा रही एक बस पर हमला किया, जिसके बाद यह खाई में गिर गई, जिसमें नौ लोग मारे गए। इसके अलावा 8 जुलाई को कठुआ के बदनोटा इलाके में सेना के काफिले पर आतंकियों ने घात लगाकर हमला किया था, जिसमें पांच सैनिक शहीद और आठ घायल हो गए। इसके बाद सेना ने आतंकियों के खिलाफ अभियान चलाया है, जिसमें अब तक छह आतंकी मारे गए हैं।

संबंधित खबरें...

Back to top button