ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

परमार दंपत्ति के परिवार को सांत्वना देने पहुंचे जीतू पटवारी, कहा- सुसाइड मामले में होनी चाहिए उच्च स्तरीय जांच

आष्टा। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने आष्टा पहुंचकर पीड़ित परिवार से मुलाकात की। उन्होंने मनोज परमार के परिजनों से मामले पर विस्तार से चर्चा की। दंपत्ति के आत्महत्या मामले पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा कि यह मामला बेहद गंभीर है। ऐसे में, जो सुसाइड नोट दंपति ने लिखा था, उसे परिवार को सौंपने के साथ सार्वजनिक किया जाए और मामले की उच्च स्तरीय जांच भी कराई जाए।

गर्म हुई सियासत

सीहोर जिले के आष्टा में कांग्रेस नेता मनोज परमार और उनकी पत्नी की आत्महत्या के मामले ने प्रदेश की राजनीति को गर्मा दिया है। कांग्रेस और बीजेपी के बीच आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला जारी है। उन्होंने मांग की कि मनोज परमार द्वारा लिखा गया सुसाइड नोट परिवार को सौंपा जाए और उसे सार्वजनिक किया जाए।

ईडी की कार्रवाई से मामला

बताया जा रहा है कि कुछ दिन पहले ईडी ने मनोज परमार के आष्टा और इंदौर स्थित ठिकानों पर छापेमारी की थी। इस कार्रवाई के बाद उन पर मानसिक दबाव बढ़ा, जिसके चलते उन्होंने यह कदम उठाया।

गुल्लक भेंट करने के बाद सुर्खियों में आए थे परमार

राहुल गांधी ने जब भारत जोड़ो यात्रा शुरू की थी, उस समय छोटे-छोटे बच्चों के साथ मनोज परमार ने राहुल गांधी को गुल्लक के साथ कुछ राशि भेंट की थी। इसके बाद ही वो सोशल मीडिया के माध्यम से काफी सुर्खियों में आ गए थे। राहुल गांधी के अलावा उन्होंने कांग्रेस के कई और दिग्गज नेताओं को भी बच्चों के माध्यम से गुल्लक भेंट की थी।

ये भी पढ़ें- इंदौर डीएफओ ने महेंद्र सोलंकी ने अपने बंगले में की खुदकुशी, दो साल से शहर में थे तैनात

संबंधित खबरें...

Back to top button