अन्यताजा खबरमनोरंजनव्यापार जगत

नया OTT प्लेटफॉर्म ‘JioHotstar’ लॉन्च, मर्ज हुआ जियो सिनेमा और डिज्नी+हॉटस्टार, जानें यूजर्स को क्या होगा फायदा

एंटरटेनमेंट डेस्क। भारत में ओटीटी के बढ़ते क्रेज को देखते हुए शुक्रवार को डिज्नी स्टार ने जियो सिनेमा और डिज्नी+ हॉटस्टार को मर्ज कर दिया है। साथ ही नया ओटीटी प्लेटफॉर्म ‘जियो हॉटस्टार’ के नाम से लॉन्च कर दिया है। अब दोनों ऐप्स का कॉन्टेंट एक ही जगह जियो हॉटस्टार पर उपलब्ध होगा। जियो स्टार ने एक प्रेस रिलीज कर जियो हॉटस्टार का ऐलान किया है।

प्ले स्टोर पर चेंज हुआ नाम

पिछले साल नबंवर 2024 में डिज्नी रिलायंस और वायकॉम 18 के सफलाता मर्जर के बाद इस बात की चर्चा थी कि जल्द यूजर्स के लिए जियो हॉटस्टार ऐप आने वाला है। अब कंपनी ने दोनों को आपस में मर्ज कर दिया है। गूगल प्ले स्टोर और ऐपल ऐप स्टोर पर भी डिजनी प्लस हॉटस्टार का नाम बदल कर जियो हॉटस्टार कर दिया है।

जियो हॉटस्टार के 50 करोड़ से ज्यादा यूजर्स

यूजर्स को जियो सिनेमा ऐप से अब सीधा जियो हॉटस्टार ऐप पर री-डायरेक्ट कर दिया जाएगा। इसका मतलब है कि ये प्लेटफॉर्म अपने कॉन्टेंट को मर्ज कर रहे हैं और अपने सब्सक्राइबर्स को एक साथ ला रहे हैं। कंपनी के अनुसार जियो हॉटस्टार के पास करीब 3 लाख घंटे का एंटरटेनमेंट कॉन्टेंट होगा, जिसमें शोज, मूवीज और लाइव स्पोर्ट्स शामिल हैं। साथ ही नए प्लेटफॉर्म के 50 करोड़ से ज्यादा यूजर्स होंगे।

IPL फैंस को झटका, लेना होगा सब्सक्रिप्शन

शुरुआत में जियो हॉटस्टार पर प्रीमियम कॉन्टेंट फ्री में देख पाएंगे, इसके लिए आपको सब्सक्रिप्शन की जरूरत नहीं पड़ेगी। हालांकि यह सिर्फ कुछ समय के लिए ही फ्री रहेगा। जिसने पहले से डिज्नी हॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन ले रखा है, उनको बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के प्लान की वैधता तक प्लान जारी रहेगा, जो तीन महीने के लिए उपलब्ध होगा। मर्ज के बाद यूजर्स को आईपीएल के मैच देखेने के लिए सब्सक्रिप्शन प्लान खरीदना होगा। तभी वे आईपीएल का आनंद ले सकते हैं। सिर्फ कुछ मिनट के लिए ही आईपीएल फ्री में दिखाया जाएगा। जियो हॉटस्टार पर 10 अलग-अलग भारतीय भाषाओं में कॉन्टेंट मौजूद रहेगा।

यह होंगे यूजर्स के लिए प्लान

इस नए प्लेटफॉर्म पर दो प्रमुख सब्सक्रिप्शन प्लान होंगे। एक बेसिक प्लान होगा जो 149 रुपए से शुरू होगा और दूसरा ऐड-फ्री प्लान 499 रुपए का होगा, जो कि तीन महीने के लिए वैध होगा। वहीं, 899 रुपए में एक साल की वैधता का फायदा यूजर्स उठा सकते हैं। इसके साथ ही इस प्लेटफॉर्म पर कॉन्टेंट बिना सब्सक्रिप्शन के भी देख सकते हैं। इसमें यूजर्स को ऐड देखने को भी मिलेंगे। वहीं, प्रीमियम कॉन्टेंट भी अभी जियो हॉटस्टार पर बिना सब्सक्रिप्शन के उपलब्ध है। सब्सक्रिप्शन के साथ यूजर्स को कंपनी की ओर से एडिशनल बेनिफिट भी ऑफर किए जाएंगे।

संबंधित खबरें...

Back to top button