इंदौरताजा खबरमध्य प्रदेश

पशु पकड़ने गई नगर निगम टीम से झूमाझटकी, पशुपालक ने दी धमकी, थाने पहुंचा मामला 

इंदौर नगर निगम की पशु पकड़ने गई टीम के साथ विवाद का मामला सामने आया है। इस घटना के बाद एमजी रोड थाने में FIR दर्ज कराई गई है। मंगलवार सुबह नगर निगम की टीम भागीरथपुरा इलाके में पहुंची थी। यह कार्रवाई सीएम हेल्पलाइन पर आई एक शिकायत के बाद की जा रही थी। शिकायत में आवारा पशुओं के कारण लोगों को हो रही परेशानी का जिक्र किया गया था।

कार्रवाई के दौरान बढ़ा विवाद 

पशु पकड़ने के दौरान नगर निगम की टीम ने कई आवारा पशुओं को गाड़ी में लोड करना शुरू किया। इसी बीच वहां के पशुपालक नानू यादव अपने साथियों के साथ मौके पर पहुंचा और टीम से झगड़ने लगा।  नगर निगम के कोंदवाड़ा विभाग के सुपरवाइजर राजेश शर्मा के अनुसार, नानू यादव ने धमकी देते हुए कहा कि वह आज किसी की हत्या कर देगा। इसके बाद उसने जबरदस्ती पशुओं को गाड़ी से निकालने की कोशिश की।

वरिष्ठ अफसरों को दी गई सूचना 

मामले की गंभीरता को देखते हुए नगर निगम टीम ने तुरंत अपने वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना दी। इसके बाद टीम एमजी रोड थाने पहुंची और नानू यादव और उसके साथियों के खिलाफ केस दर्ज कराया।

राजेश शर्मा की शिकायत पर एमजी रोड पुलिस ने नानू यादव के खिलाफ धमकी देने और शासकीय कार्य में बाधा डालने का मामला दर्ज किया है। पुलिस अब इस मामले की जांच कर रही है। साथ ही नगर निगम ने जनता से अपील की है कि वे शासकीय कार्य में बाधा न डालें। पशु पकड़ने की यह कार्रवाई शहर को स्वच्छ और सुरक्षित बनाने के लिए की जाती है।

संबंधित खबरें...

Back to top button