
मेदिनीनगर। झारखंड के पलामू जिले के मनातू थाना क्षेत्र में भीषण सड़क हादसा हो गया। हादसे में चार लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य घायल हो गए। बिहार के गया के छकरबंधा से स्कॉर्पियो पर सवार होकर कुछ लोग पलामू के लेस्लीगंज में एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए जा रहे थे। वहीं सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
कैसे हुआ हादसा
जानकारी के मुताबिक, हादसा बुधवार रात करीब 9 बजे हुआ। बारात बिहार के गया जिला के छकरबंधा गांव से स्कॉर्पियो में सवार होकर लेस्लीगंज आ रही थी। इसी दौरान मनातू थाना क्षेत्र के उरूर में स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर एक पेड़ से टकरा गई। हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य लोगों ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। वहीं सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
मृतकों की हुई पहचान
सूचना मिलते ही थाना प्रभारी निर्मल उरांव दल बल के साथ घटनास्थल पहुंचे और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मेदिनीनगर सदर अस्पताल भेज दिया है। मृतकों में दूल्हे के रिश्तेदार जावेद अंसारी, आसिन अंसारी एवं दो अन्य शामिल हैं। सभी मृतकों की उम्र लगभग 50 से 55 वर्ष बताई जा रही है। घायलों को इलाज के लिए एमआरएमसीएच में भेजा गया है।