बोकारो। झारखंड के बोकारो जिले में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां बोकारो माराफारी थाना क्षेत्र के माराफारी में आज करंट लगने से एक ही परिवार के तीन सदस्य की दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी का माहौल है। सूचना मिलने पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई।
मृतकों की हुई पहचान
बोकारो के नगर पुलिस उपाधीक्षक आलोक रंजन ने बताया कि करंट लगने के बाद एक दूसरे को बचाने में परिवार के तीन सदस्य करंट के चपेट में आ गए। माराफारी के रहने वाले श्याम सिंह के आवास में घटना हुई है। इस दुर्घटना में उनके बेटे प्रिंस कुमार (25) उनकी मामी सुरेखा देवी (42) और उनकी बेटी करिश्मा (20) की मौत हुई है।
टुल्लू पंप से पानी निकालने के दौरान हुआ हादसा
पुलिस का कहना है कि बाथरूम में करंट की चपेट में सबसे पहले उनकी मामी सुरेखा देवी आई, उनकी चीख-पुकार सुनकर उन्हें बचाने पहुंची बेटी करिश्मा भी करंट की चपेट में आ गई, इसके बाद दोनों को बचाने पहुंचा बेटा प्रिंस भी करंट के चपेट में आ गया और तीनों बुरी तरह बिजली के करंट से झुलस गए। यह हादसा बाथरूम में जमा पानी को टुल्लू पंप से निकालने के दौरान हुआ।
घटना के वक्त घर मे अन्य लोग भी मौजूद थे, घर की बिजली काटने के बाद तीनों को आनन-फानन में बोकारो जनरल अस्पताल पहुंचाया गया। जहां डॉक्टर्स ने सभी को मृत घोषित कर दिया। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है।
ये भी पढ़ें- विनेश फोगाट के कारनामे से हर भारतीय रोमांचित, 1.4 अरब लोगों के दिलों में चैंपियन बनी : राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू