भोपालमध्य प्रदेश

मप्र की कृषि भूमि पर नहीं लगेगा कोई सीमेंट प्लांट, रैगांव में बनेगा खेल स्टेडियम, सीएम शिवराज ने की घोषणा

सतना में प्रचुर मात्रा में चूना पत्थर है लेकिन जहां खेती हो रही है वहां से चूने का पत्थर नहीं निकलेगा। सीएम ने मंच से ही खनिज मंत्री को इस संबंध में निर्देश दिए और कहा कि ‘फाइल में लिखे कैंसिल’।

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज रैगांव में दनदर्शन यात्रा पर रहे। इस दौरान उन्होंने रैगांव की जनता को संबोधित करते हुए कई बड़ी घोषणाएं की। सीएम ने कहा कि कृषि भूमि में कोई सीमेंट प्लांट नही लगेगा। उन्होंने कहा कि सतना में प्रचुर मात्रा में चूना पत्थर है लेकिन जहां खेती हो रही है वहां से चूने का पत्थर नहीं निकलेगा। सीएम ने मंच से ही खनिज मंत्री को इस संबंध में निर्देश दिए और कहा कि ‘फाइल में लिखे कैंसिल’।

सीएम शिवराज ने आज पं. दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर प्रदेश में एक नई योजना की शुरूआत का भी रैगांव से एलान किया। मुख्यमंत्री ने भू-अधिकार योजना की घोषणा की और कहा कि हर पंचायतों में हरिजन, आदिवासियों और निर्धनों को आवासीय प्लॉट मिलेगा, जमीन न होने पर भूमि क्रय कर प्लॉट बांटे जाएंगे।

27 को वैक्सीनेशन महाअभियान

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि कोरोना से बचने का एकमात्र उपाय वैक्सीनेशन है। इसलिए 27 सितंबर को वैक्सीनेशन महा अभियान चलाया जाएगा। जिसमें बचे हुए पात्र लोगों को चिन्हित कर उनको वैक्सीन लगाई जाएगी। मुख्यमंत्री ने अपील की है महाअभियान के दिन वैक्सीन जरूर लगवाएं। बच्चों के मन में पढने की ललक है- इसीलिए हम तय कर रहे हैं, अगले सत्र में नहीं, इसी सत्र में रैगांव में कॉलेज शुरू कर दिया जाएगा।

ग्रामीण खेल स्टेडियम की मिलेगी सौगात

वही, सीएम ने कहा कि रैगांव में भी सीएम राइज स्कूल खुलेगा और छात्रों को अंग्रेजी मीडियम में शिक्षा मिलेगी। उन्होंने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि आपने रैगांव में खेल स्टेडियम की जरूरत बताई है। आज कल बच्चे ओलंपिक में चमत्कार कर रहें हैं। यहां अच्छा खेल मैदान होगा तो, बच्चे खेलेंगे। इसलिए, रैगांव में ग्रामीण खेल स्टेडियम का निर्माण किया जाएगा। चौकी को थाने में उन्नयन करने की बात कही गई है तो, रैगांव की चौकी को भी थाने में उन्नयन कर दिया जाएगा।

ग्राम पंचायत रैगांव की घोषणाएं

  • रैगांव चौकी का थाने के रूप में उन्नयन किया जाएगा।
  • रैगाँव को उप तहसील का दर्जा दिया जा चुका है तथा 1.15 करोड़ की लागत से उप तहसील भवन का निर्माण किया जाएगा।
  • रैगाँव प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के रूप में उन्नयन किया जाएगा ।
  • शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रैगांव का सी.एम. राईस योजना अंतर्गत उन्नयन।
  • रैगांव में खेल स्टेडियम का निर्माण किया जाएगा।

ग्राम धोरहरा की घोषणाएं

  • ग्राम श्रीनगर में संत रविदास मंदिर का निर्माण किया जाएगा।
  • ग्राम में 389 घरों को कनेक्शन देने हेतु 96 लाख की योजना स्वीकृत की जा रही है।
  • धौरहरा से खमरिया पहुँच मार्ग बनाया जाएगा।
  • सामुदायिक शौचालय श्रीनगर 3.44 लाख स्वीकृत किया गया है।
  • पीसीसी रोड एवं नाली निर्माण ( 4 सड़क कुल 13 लाख ) स्वीकृत की गयी है।

ग्राम एटमा की घोषणा

  • ग्राम इटमा एवं गोपालगंज टोला मिलाकर कुल 343 घरों को कनेक्शन देने हेतु 93 लाख की योजना स्वीकृत की जा रही है।

संबंधित खबरें...

Back to top button