
प्रदेश भर में लोकायुक्त की कार्रवाई जारी है। इसी क्रम में बुधवार को रीवा जिले की नईगढ़ी तहसील में लोकायुक्त ने राजस्व निरीक्षक (आरआई) को 3 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा। किसान से जमीन का सीमांकन करने के एवज में 4 हजार रुपए मांगे थे। बताया गया कि एक हजार रुपए पहले ही ले लिए थे।
1 हजार पहले ले चुका था आरआई
रीवा लोकायुक्त ने बताया कि किसान प्रकाश द्विवेदी ने लोकायुक्त कार्यालय में आवेदन दिया था। शिकायतकर्ता ने बताया कि जमीन सीमांकन के लिए तहसील कार्यालय में आवेदन किया था। आवेदन के कई दिनों बाद तक सीमांकन नहीं हुआ तो ऐसे वह सीमांकन कराने के लिए पंकज पाल आरआई नईगढ़ी घर का चक्कर काटना शुरू किया। इसके बाद वह सीमांकन के बदले में 4 हजार रुपए की मांग करने लगा। आवेदक ने रिश्वत की पहली किस्त एक हजार रुपए दे चुका था।
रिश्वत लेते किया गिरफ्तार
लोकायुक्त की टीम द्वारा शिकायत के बाद पूरे मामले की जांच की गई। जांच में पता चला कि नईगढ़ी के आरआई पंकज पाल किसान प्रकाश द्विवेदी के सीमांकन करने के एवज में लगातार रिश्वत मांगने का दबाव बना रहा है। बुधवार को योजनाबद्ध तरीके से उसके किराए के मकान में ट्रेप की कार्रवाई की गई। आरआई को तीन हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया है। पंचनामा कार्रवाई के बाद आरआई को छोड़ दिया गया है।
12 सदस्यीय टीम ने की कार्रवाई
सूत्रों की मानें तो लोकायुक्त की टीम में शामिल उप निरीक्षक रितुका शुक्ला, प्रधान आरक्षक उमाकांत तिवारी, आरक्षक सुजीत कुमार, शैलेंद्र मिश्रा, विजय पाण्डेय, पवन पाण्डेय सहित 12 सदस्यीय टीम की इस कार्रवाई में भूमिका रही है।