ताजा खबरराष्ट्रीय

झारखंड में सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकराई कार, तीन की मौत, 4 घायल

रामगढ़। झारखंड के रामगढ़ जिले में बुधवार को दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। कार सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई। इस हादसे में दो वर्षीय मासूम सहित तीन लोगों की मौत हो गई। जबकि, चार अन्य लोग घायल हो गए। स्थानीय लोगों द्वारा सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।

कोहरे के कारण हुआ हादसा

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि यह दुर्घटना राज्य की राजधानी रांची से लगभग 60 किलोमीटर दूर रजरप्पा के चितरपुर के पास राष्ट्रीय राजमार्ग-23 पर तड़के करीब तीन बजकर 30 मिनट पर हुई। यहां 10 यात्रियों को ले जा रही कार ट्रक से टकरा गई। रजरप्पा पुलिस थाने के प्रभारी संजय कुमार नायक ने कहा- ‘एक महिला और उसके दो साल के बेटे की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य घायल ने रांची के राजेन्द्र आयुर्विज्ञान संस्थान (रिम्स) ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया। अन्य घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

नायक ने बताया कि कार सवार लोग रामगढ़ के चेतार गांव से गिरिडीह जिले के पारसनाथ पहाड़ियों पर घूमने के लिए जा रहे थे। अधिकारी ने बताया कि सुबह कोहरे के कारण दृश्यता कम थी, जिसके कारण कार ट्रक से जा टकराई।

ये भी पढ़ें- तेलंगाना : नामपल्ली रेलवे स्टेशन पर चारमीनार एक्सप्रेस की तीन बोगियां पटरी से उतरीं, 5 यात्री घायल; देखें VIDEO

संबंधित खबरें...

Back to top button