इंदौरमध्य प्रदेश

झाबुआ : तेज रफ्तार डंपर ने बाइक सवारों को रौंदा, गर्भवती महिला समेत 4 की मौत; ग्रामीणों ने पुलिस पर किया पथराव

मध्य प्रदेश में तेज रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। इसी बीच झाबुआ जिले में तेज रफ्तार डंपर ने बाइक सवारों को रौंद दिया है। हादसे में बच्चे समेत 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि, एक गर्भवती महिला को गंभीर हालत में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया। वहीं गुस्साए ग्रामीणों ने पुलिस पर पथराव कर दिया।

पुलिस पर किया पथराव

जानकारी के मुताबिक, ये हादसा मेघनगर थाना क्षेत्र के ग्राम पीपलखुटा चौराहे के पास हुआ है। डंपर नं GJ 16 AU 5531 धनपुरा रॉक फॉस्फेट खदान से मेघनगर औद्योगिक क्षेत्र आ रहा था। तभी बाइक सवारों को चपेट में ले लिया। गुस्साए स्वजनों व ग्रामीणों ने इस दर्दनाक घटना के बाद मौके पर आई पुलिस पर पथराव कर दिया। सड़क पर बैठकर चक्काजाम कर दिया है।

ग्रामीणों ने घटनास्थल पर किया चक्काजाम

घटनास्थल पर स्वजनों एवं ग्रामीणो के गुस्से से स्थिति गंभीर हो गई। आसपास से भी पुलिस फोर्स बुलाना पड़ा। ग्रामीण घटनास्थल पर कलेक्टर और एसपी को बुलाने की मांग कर रहे थे। घटना की भयावहता का अंदाजा चकनाचूर बाइक की स्थिति देखकर लगाया जा सकता है।

पहले भी हो चुके हैं कई हादसे

सिंगल पट्टी रोड के कारण इस मार्ग पर इस तरह के दर्दनाक हादसे आए दिन होते रहते हैं। क्षेत्र के लोगों द्वारा लंबे समय से इस रोड को दो पट्टी रोड किए जाने की मांग की जा रही है, लेकिन अब तक इस पर कोई सुनवाई नहीं हुई। 6 माह के अंदर ही यहां पर हादसों में 2 लोग जान गंवा चुके हैं। फिलहाल, पुलिस मौके पर पहुंचकर पूरे मामले की जांच कर रही है।

ये भी पढ़ें: रिसॉर्ट हत्याकांड : सिरफिरे प्रेमी ने रेता प्रेमिका का गला, हत्या का बनाया VIDEO, कहा- बेवफाई नहीं करने का…

मध्य प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button