ताजा खबरराष्ट्रीयशिक्षा और करियर

JEE Advanced Result 2024 : जारी हुआ जेईई एडवांस्ड रिजल्ट, इंदौर के वेद लाहोटी 355/360 अंक लाकर बने टॉपर

नई दिल्ली। इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT) मद्रास ने संयुक्त प्रवेश परीक्षा (JEE) एडवांस 2024 का परिणाम जारी कर दिया है। इसमें इंदौर के वेद लाहोटी ने टॉप किया है। जिन छात्रों ने JEE एडवांस 2024 परीक्षा दी थी, वे अब आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in पर पेपर 1 और पेपर 2 दोनों का स्कोरकार्ड चेक और डाउनलोड कर सकते हैं। आईआईटी मद्रास ने जेईई एडवांस्ड रिजल्ट के साथ फाइनल आंसर की भी जारी की है।

रिजल्ट में उम्मीदवार द्वारा प्राप्त अंक, कॉमन रैंक लिस्ट (CRL) और श्रेणी रैंक लिस्ट है। पेपर 1 और 2 दोनों के लिए उपस्थित होने वाले 180,200 उम्मीदवारों में से कुल 48,248 पास हुए हैं, जिसमें 7,964 महिला उम्मीदवार शामिल हैं।

ऐसे चेक करें रिजल्ट

  • सबसे पहले जेईई एडवांस्ड की आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in पर जाएं।
  • होमपेज पर ‘Important Announcements’ में ‘IIT JEE Advanced Result 2024’ रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें।
  • अब मांगी गई जरूरी क्रेडेंशियल्स डिटेल्स दर्ज करके लॉग इन करें।
  • आपका रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा, इसे चेक करें।
  • जेईई एडवांस्ड रिजल्ट पेज डाउनलोड करें और आगे के लिए प्रिंटआउट लेकर अपने पास रख लें।

क्वालीफाइंग मार्क्स

श्रेणी न्यूनतम अंक (प्रत्येक विषय) न्यूनतम कुल अंक
सामान्य रैंक सूची (सीआरएल) 10 109
ओबीसी-एनसीएल रैंक सूची 9 98
जनरल-ईडब्ल्यूएस रैंक सूची 9 98
अनुसूचित जाति रैंक सूची 5 54
अनुसूचित जनजाति रैंक सूची 5 54
सामान्य-पीडब्ल्यूडी रैंक सूची (सीआरएल-पीडब्ल्यूडी) 5 54
ओबीसी-एनसीएल-पीडब्ल्यूडी रैंक सूची 5 54
जनरल-ईडब्ल्यूएस-पीडब्ल्यूडी रैंक सूची 5 54
अनुसूचित जाति-पीडब्ल्यूडी रैंक सूची 5 54
अनुसूचित जनजाति-पीडब्ल्यूडी रैंक सूची 5 54
प्रारंभिक पाठ्यक्रम (पीसी) रैंक सूची 2 27

रैंक लिस्ट में शामिल होने के लिए मानदंड क्या हैं?

कुल अंकों की गणना गणित, फिजिक्स और केमिस्ट्री में प्राप्त अंकों के योग के रूप में की जाएगी। रैंक लिस्ट में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों को विषयवार और कुल योग्यता अंकों को पूरा करना होगा।

  • अधिकतम कुल अंक: 360 (पेपर 1 और पेपर 2 में 180 प्रत्येक)
  • गणित में अधिकतम अंक: 120 (पेपर 1 और पेपर 2 में 60 प्रत्येक)
  • भौतिकी में अधिकतम अंक: 120 (पेपर 1 और पेपर 2 में 60 प्रत्येक)
  • रसायन विज्ञान में अधिकतम अंक: 120 (पेपर 1 और पेपर 2 में 60 प्रत्येक)

टॉप 10 स्टूडेंट्स की लिस्ट

  • रैंक 1 – वेद लाहोटी – 355 अंक
  • रैंक 2 आदित्य – 346 अंक
  • रैंक 3 – भोगलापल्ली संदेश – 338 अंक
  • रैंक 4 – रिदम केडिया – 337 अंक
  • रैंक 5 – पुट्टी कुशल कुमार – 334 अंक
  • रैंक 6 – राजदीप मिश्रा – 333 अंक
  • रैंक 7 – द्विजा धर्मेशकुमार पटेल – 332 अंक
  • रैंक 8 – कोडुरु तेजेश्वर – 331 अंक
  • रैंक 9 – ध्रुविन हेमंत दोशी – 329 अंक
  • रैंक 10 – अल्लादाबोइना एस एस डी बी सिधविक सुहास – 329 अंक

ये भी पढ़ें- नीट के नतीजों को लेकर देशभर में फूटा गुस्सा, वाराणसी में प्रदर्शन

संबंधित खबरें...

Back to top button