
जौनपुर। उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में दर्दनाक हादसा हुआ है। जौनपुर-आजमगढ़ हाईवे पर प्रसाद केराकत तिराहे के पास तेज रफ्तार ट्रक ने कार को टक्कर मार दी। हादसे में एक ही परिवार के 7 लोगों की मौत हो गई और दो लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। भिड़ंत में कार के परखच्चे उड़ गए और कार सवार 6 लोगों की मौके पर मौत हो गई, जबकि 6 साल के बच्चे ने इलाज के दौरान वाराणसी के BHU में दम तोड़ा। हादसे के बाद कार ट्रक में फंस गई और करीब 100 मीटर तक घिसटती चली गई। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है।
कैसे हुआ हादसा
जानकारी के मुताबिक, हादसा जौनपुर के प्रसाद इंजीनियरिंग कॉलेज के पास रविवार तड़के 3 बजे हुआ। बिहार के सीतामढ़ी में रीगा थानाक्षेत्र के धोरहा के रहने वाले जवाहर शर्मा अपनी बेटी के लिए लड़का देखने के लिए प्रयागराज जा रहे थे। सभी लोग TRUVR गाड़ी में थे। जैसे ही कार जौनपुर गौरा बादशाहपुर के प्रसाद कॉलेज के पास पहुंची, तो सामने से आ रही ट्रक से भिड़ गई।
कार सवार 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन लोग घायल हो गए। जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत में वाराणसी ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया है। इनमें से एक की इलाज के दौरान मौत हो गई।
मृतकों के नाम
डॉक्टर ने लड़की के पिता जवाहर शर्मा (55), जवाहर शर्मा का भतीजा अनीस शर्मा (35), जवाहर शर्मा के बड़े भाई गजाधर शर्मा (60), जवाहर शर्मा के बेटे गौतम शर्मा (18), जवाहर शर्मा के दूसरे बेटे बजरंग शर्मा की पत्नी सोनम शर्मा (32) और जवाहर शर्मा के साले पवन शर्मा की पत्नी रिंकी शर्मा (33) को मृत घोषित कर दिया। हादसे में लड़की के पिता, 2 भाई, भाभी, ताउ और मामी की मौत हो गई है।
वहीं इलाज के दौरान बजरंग शर्मा के 6 साल के बेटे युग शर्मा ने भी दम तोड़ दिया। वहीं गजाधर शर्मा की पत्नी मीना शर्मा (49) और अवधेश शर्मा का बेटा जीतू शर्मा (24) का इलाज चल रहा है।
ये भी पढ़ें- दिल्ली जल बोर्ड प्लांट में बड़ा हादसा : 40 फुट गहरे बोरवेल में गिरा बच्चा, NDRF-पुलिस का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी