
भारतीय स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है। उन्हें इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) द्वारा साल 2024 का बेस्ट क्रिकेटर चुना गया है। बता दे कि बुमराह ऐसा करने वाले पहले भारतीय तेज गेंदबाज बन गए हैं। इस लिस्ट में बुमराह के अलावा इंग्लैंड से जो रूट, हैरी ब्रूक और श्रीलंका के कामिंदु मेंडिस भी शामिल है।
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज है बुमराह
बुमराह ने घरेलू टेस्ट में इंग्लैंड और बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज जीतने में अहम योगदान दिया था। इसके अलावा उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में भी साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने प्रदर्शन से फैंस का दिल जीत लिया था। हालांकि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय टीम बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी नहीं जीत पाई। लेकिन बुमराह ने 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा 32 विकेट लिए। इसके लिए उन्हें मैन ऑफ द सीरीज चुना गया था।
इसके साथ बुमराह ने साल 2024 में 13 टेस्ट मैच खेले थे। इसमें उन्होंने 14.92 की औसत से कुल 71 विकेट लिए। उन्होंने अभी तक कुल 45 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 19.40 की औसत से 205 विकेट प्राप्त किए हैं।
ऑस्ट्रेलिया की बराबरी पर पहुंचा भारत
बुमराह ने भारत के लिए 2018 में टेस्ट डेब्यू किया था। उन्होंने 6 साल में पहली बार यह पुरस्कार अपने नाम किया है। बुमराह के अलावा यह पुरस्कार जीतने वाले पांच अन्य भारतीय है। इनमें राहुल द्रविड, गौतम गंभीर, वीरेंद्र सहवाग, रविचंद्रन अश्विन और विराट कोहली शामिल हैं। बुमराह के इस सम्मान पाने को पाने के साथ भारत ने ऑस्ट्रेलिया की बराबरी कर ली है। दोनों देशों के खिलाड़ियों ने 6-6 बार यह अवॉर्ड अपने नाम किया है।