भोपालमध्य प्रदेश

Bhopal News : स्मार्ट सिटी के अफसरों ने तोड़ी मंदिर की बाउंड्रीवॉल, लोगों में आक्रोश

भोपाल। राजधानी भोपाल में स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत निर्माण कार्य चल रहा है। इस दौरान स्मार्ट सिटी के लोगों ने बिना सूचना दिए पाल समाज के मंदिर की बाउंड्रीवॉल को तोड़ दिया है। इसको लेकर लोगों में आक्रोश है। घटना की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में हिंदू कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे और विरोध करने लगे। इलाके में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।

पाल समाज के मंदिर की बाउंड्रीवॉल तोड़ी गई।

संस्कृति बचाओ मंच ने लगाया आरोप

जानकारी के मुताबिक, माता मंदिर के पास पाल समाज का गोवर्धन मंदिर है, जिसे स्मार्ट सिटी के लोगों ने बिना किसी को संज्ञान में लिए तोड़ दिया। संस्कृति बचाओ मंच के चंद्रशेखर तिवारी ने कहा कि भाजपा की हिंदूवादी सरकार होने के बाद भी हिंदुओं को टारगेट बनाया जा रहा है। यह तुष्टीकरण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

मस्जिद की दुकानों के पास निर्माण हटाने की हिम्मत किसी की नहीं है। बीच रोड पर मजार का निर्माण हो जाता है, तब किसी की हिम्मत नहीं होती है। उन्होंने कहा कि ये भाजपा की सरकार को बदनाम करने की साजिश है। जिन अधिकारियों ने यह काम किया है, उन अफसरों से पैसे वसूलकर मंदिर का दोबारा निर्माण होना चाहिए।

मध्य प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button