
जांजगीर-चांपा। छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले के नवागढ़ थाना क्षेत्र में जहरीली शराब पीने से दो लोगों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि गुरुवार को शराब पीने के बाद दोनों की तबीयत अचानक बिगड़ गई थी। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है।
कैसे हुआ हादसा
नवागढ़ थाना क्षेत्र के भठली उदयभाटा सीताराम सतनामी (65) निवासी उदयभाटा और रोहित सतनामी (25) निवासी भठली ने गुरुवार को शराब पी थी, जिसके 20 मिनट बाद ही वे बेहोश हो गए और उनके मुंह से झाग निकलने लगा। सीताराम की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि रोहित को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसने भी दम तोड़ दिया।
मृतक के भाई ग्रहण कुमार तेंदुलकर ने आरोप लगाया कि रामगोपाल नामक व्यक्ति ने उन्हें सील खुली शराब की बोतल लाकर दी थी, जिसमें जहर मिला हुआ था। इसी जहरीली शराब के कारण दोनों की जान गई।
दोनों ने देसी प्लेन शराब पी थी
मामले में नवागढ़ थाना प्रभारी भास्कर शर्मा ने बताया कि भटली निवासी सीताराम लहरे और रोहित यह दोनों कल शाम को देसी प्लेन शराब पीए थे और उसके बाद इनकी अचानक बहुत ज्यादा तबीयत खराब हो गई। सीताराम की मृत्यु मौके पर हो गई थी और रोहित का इलाज के लिए उसको अस्पताल लाया गया था। उसके बाद यहां से जांजगीर के लिए रेफर किया गया। शव पंचनामा कार्रवाई कर पीएम के लिए भेजा गया है। जांच के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी। पुलिस इस मामले में गहनता से जांच कर रही है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।