रामबन। जम्मू के रामबन में गुरुवार देर रात एक टैक्सी 300 फीट गहरी खाई में गिर गई। हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई। अधिकारियों के मुताबिक, मरने वालों में जम्मू के अंब घ्रोथा के बलवान सिंह (47) और बिहार के पश्चिमी चंपारण के विपिन मुखिया भैरगंग शामिल हैं। रेस्क्यू टीम के मुताबिक टैक्सी श्रीनगर से जम्मू जा रही थी। रास्ते में भारी बारिश के चलते फिसलकर खाई में गिर गई। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस, एसडीआरएफ और सिविल क्यूआरटी रामबन ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर शवों को बाहर निकाला।
कैसे हुआ हादसा
जानकारी के मुताबिक, हादसा देर रात सवा एक बजे जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाईवे 44 पर रामबन के बैटरी चश्मा इलाके में हुआ। जम्मू से श्रीनगर जा रही एक टैक्सी 300 फीट गहरी खाई में गिर गई। रास्ते में भारी बारिश के चलते टैक्सी फिसलकर खाई में गिर गई। हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस, एसडीआरएफ और सिविल क्यूआरटी की टीम मौके पर पहुंची। टीम ने बचाव अभियान शुरू किया, जिसमें टीम अब तक 10 लोगों के शव को बरामद कर चुकी है। इलाके में गहरी खाई, अंधेरा है और लगातार बारिश हो रही है।
#जम्मू : 300 फीट गहरी खाई में गिरी टैक्सी, हादसे में 10 लोगों की मौत। जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाईवे 44 पर रामबन के बैटरी चश्मा इलाके में हुआ हादसा। श्रीनगर से जम्मू जा रही थी टैक्सी, देखें #VIDEO #Jammu #RoadAccident @JmuKmrPolice #PeoplesUpdate pic.twitter.com/ukVAbDCUP6
— Peoples Samachar (@psamachar1) March 29, 2024
दो मृतकों की हुई पहचान
पुलिस के अनुसार, खाई से बरामद हुए दो शवों की पहचान बलवान सिंह (उम्र 47 साल) पुत्र पूरब सिंह निवासी अम्ब घ्रोठा जम्मू के रूप में हुई है। वह कार चालक था। वहीं, एक अन्य व्यक्ति की पहचान विपिन मुखिया पुत्र विश्वनाथ मुखिया निवासी बिहार चंपारण के रूप में हुई है।
केंद्रीय मंत्री ने जताया दुख
रामबन सड़क हादसे पर केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने दुख जताया है। उन्होंने कहा कि दुखद सड़क हादसे के बारे में पता चलने के बाद डीसी रामबन बसीर-उल-हक से बात की है। मैं लगातार अधिकारियों के संपर्क में हूं, हादसे में मृत लोगों के परिवार के प्रति मैं अपनी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं।
ये भी पढ़ें- मुख्तार अंसारी को आज किया जाएगा सुपुर्द-ए-खाक, बेटे का आरोप- पिता को दिया गया जहर; मौत की होगी मजिस्ट्रियल जांच