
जम्मू। जम्मू-कश्मीर के रियासी में शनिवार सुबह दर्दनाक हादसा हो गया। एक कार अनियंत्रित होकर पहाड़ी सड़क से फिसलकर खाई में गिर गई। इस हादसे में 10 माह के बच्चे समेत तीन लोगों की मौत हो गई। वहीं, तीन लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। सूचना मिलने पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।
पहाड़ी सड़क से फिसलकर गहरी खाई में गिरी कार
जानकारी के मुताबिक, यह हादसा चामालू मोड़ के पास चस्साना क्षेत्र में हुआ। अधिकारियों ने बताया कि जब कार चस्साना से रियासी की ओर जा रही थी तभी ड्राइवर ने नियंत्रण खो दिया और गाड़ी पहाड़ी सड़क से फिसलकर एक गहरी खाई में जा गिरी। घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई। मौके पर ही तीन लोगों की मौत हो गई थी। मृतकों में 10 माह का एक बच्चा शामिल है। वहीं, स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया।
सड़क हादसे आज के समय में एक गंभीर समस्या बन चुके हैं। भारत में हर साल लाखों लोग सड़क हादसों में अपनी जान गंवाते हैं। इस घटना के बाद स्थानीय निवासियों ने सड़क की हालत में सुधार की मांग की है, ताकि भविष्य में ऐसी दुर्घटनाएं न हों। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और दुर्घटना के कारण का पता लगाने के लिए आवश्यक कार्रवाई कर रही है।