
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों ने सोमवार (7 अगस्त) सुबह नियंत्रण रेखा (LoC) पर घुसपैठ की एक और कोशिश को नाकाम कर दिया। पुंछ के दिगवार में भारतीय सेना और पुलिस ने जॉइंट ऑपरेशन में LoC के पास दो आतंकियों को मार गिराया। फिलहाल सेना का सर्च ऑपरेशन जारी है। बता दें कि, पिछले 24 घंटे में सेना ने जम्मू-कश्मीर में तीन आतंकवादियों को ढेर किया है।
घुसपैठ की कोशिश कर रहे थे आतंकी
जम्मू के पीआरओ लेफ्टिनेंट कर्नल सुनील बर्तवाल ने बताया कि, नियंत्रण रेखा (LoC) के पास दो आतंकी घुसपैठ की कोशिश कर रहे थे। जिसके बाद भारतीय सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने जॉइंट ऑपरेशन में 2 आतंकियों को मार गिराया। एक आतंकवादी तुरंत गिर गया और दूसरे आतंकवादी ने वापस भागने की कोशिश की। हालांकि, उसे भी एलओसी के पास गिरते हुए देखा गया। इलाके में सर्च ऑपरेशन अभी जारी है।
#UPDATE | J&K: Infiltration bid foiled in Poonch, in a joint operation by Indian Army and J&K Police in the early hours today. Two terrorists were engaged by the joint teams of the Indian Army and J&K Police. One terrorist fell down immediately, and the second terrorist tried to… https://t.co/BlKMKtcv22
— ANI (@ANI) August 7, 2023
आतंकी के पास से हथियार बरामद
मारे गए आतंकी के पास से एक असाल्ट राइफल व इसकी मैगजीन और 15 कारतूस, 9 एमएम की पांच पिस्तौल, 15 एमएम की एक पिस्तौल, पिस्तौल की आठ मैगजीन और 9 एमएम पिस्तौल के 32 कारतूस बरामद हुए हैं। मारे गए आतंकी के दो से तीन साथी वापस पाकिस्तान की ओर भाग गए।
पिछले 24 घंटे में 3 आतंकी ढेर
7 अगस्त : पुंछ के दिगवार में LoC के पास घुसपैठ की कोशिश कर रहे 2 आतंकी ढेर।
6 अगस्त : राजौरी के बरियामा इलाके में सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ में एक आतंकी मारा गया था।
5 अगस्त : राजौरी में सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ में एक आतंकी मारा गया था।
4 अगस्त : कुलगाम में आतंकियों के साथ मुठभेड़ में तीन जवान शहीद हो गए थे।
सेना के टैंट पर फायरिंग, 3 जवान शहीद
कुलगाम जिले में शुक्रवार शाम को हुए एनकाउंटर में सेना के 3 जवान घायल हो गए थे, जिन्होंने श्रीनगर के मिलिट्री हॉस्पिटल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। अधिकारियों के मुताबिक, कुलगाम के हलान जंगल में आतंकियों ने सेना के टैंट पर फायरिंग की थी। जिसके बाद सेना ने भी जवाबी कार्रवाई में गोलीबारी की। दोनों के बीच शुरू हुई मुठभेड़ में सेना के 3 जवान घायल हो गए। हमले के बाद आतंकी कुछ हथियार लेकर भाग गए।
सेना के अधिकारियों ने बताया कि आतंकियों को तलाशने के लिए ड्रोन भी लगाए गए हैं। माना जा रहा है कि हमला पीर पंजाल रेंज से घुसपैठ करके आए 3 आतंकियों ने किया था।
ये भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर : राजौरी में पिछले 24 घंटे में 2 आतंकी ढेर, सर्च ऑपरेशन जारी; कुलगाम में शहीद हुए थे 3 जवान
ये भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर : कुलगाम में आतंकियों से मुठभेड़ में घायल 3 जवान शहीद, सर्च ऑपरेशन जारी