ताजा खबरराष्ट्रीय

जम्मू-कश्मीर में चुनाव से पहले 2 आतंकी हमले : शोपियां में BJP नेता की हत्या, अनंतनाग में राजस्थान के टूरिस्ट कपल को मारी गोली

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के बारामूला में लोकसभा चुनाव से 2 दिन पहले आतंकियों ने बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। राज्य शनिवार (18 मई) की रात एक घंटे के भीतर दो जगह आतंकी हमले हुए। पहली घटना अनंतनाग के पहलगाम के पास एक ओपन टूरिस्ट कैंप की है, जहां आतंकियों ने एक टूरिस्ट कपल को गोली मार दी। दोनों की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें जीएमसी अनंतनाग रेफर किया गया है। वहीं कुछ देर बाद शोपियां के हीरपोरा में आतंकियों ने लोकल भाजपा नेता ऐजाज अहमद शेख को गोली मार दी। अस्पताल में इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। ऐजाज अहमद पूर्व सरपंच थे।

पहलगाम में टूरिस्ट कैंप को बनाया निशाना

जानकारी के मुताबिक, आतंकियों ने शनिवार को पहलगाम में एक टूरिस्ट कैंप को निशाना बनाया। जयपुर से घूमने गए पति-पत्नी पर आतंकवादियों ने हमला कर दिया। यानेर इलाके के एक रिसॉर्ट में शनिवार को हुई फायरिंग में एक कपल फरहा और तबरेज को गोली लगी लग गई। उन्हें अनंतनाग के जीएमसी हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। जयपुर की फरहा खान (35) और उनके पति तबरेज खान (38) को बस में चढ़ने के दौरान गोली मारी गई। इस आतंकी हमले की जिम्मेदारी आतंकी संगठन द रेजिस्टेंस फ्रंट (TRF) ने ली है। इसका संबंध लश्कर-ए-तैयबा से है।

50 लोगों के ग्रुप के साथ आया था कपल

आतंकी हमले में घायल हुए कपल फरहा और तबरेज जयपुर के ब्रह्मपुरी इलाके के रहने वाले हैं। वे चार दिन पहले करीब 50 लोगों के एक ग्रुप के साथ कश्मीर घूमने गए थे। पूरा ग्रुप पहलगाम के एक रिसॉर्ट से खाना खाकर निकल रहा था। जैसे ही दोनों बस में चढ़ने लगे उन पर आतंकियों नें पीछे से फायरिंग कर दी।

जानकारी के मुताबिक, तबरेज जयपुर में प्रॉपर्टी का काम करते हैं और फरहा हाउस वाइफ हैं। उनके साथ उनके दो छोटे बच्चे भी गए थे।

भाजपा नेता की गोली मारकर हत्या

जानकारी के मुताबिक, दूसरा हमला उसके कुछ देर बाद ही शोपियां के हीरपोरा में रात करीब 10.30 बजे हुआ। आतंकियों ने लोकल भाजपा नेता ऐजाज अहमद शेख को गोली मार दी। ऐजाज अहमद ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। ऐजाज अहमद पूर्व सरपंच थे।

लोकसभा चुनाव के बीच हमला

जम्मू-कश्मीर में आर्टिकल-370 हटने के बाद पहली बार हो रहे लोकसभा चुनाव के दौरान यह दोनों हमले हुए हैं। 20 मई को पांचवें फेज में बारामूला सीट पर वोटिंग होनी है। 25 मई को छठे फेज में अनंतनाग-राजौरी सीट पर वोटिंग होगी। उधमपुर और जम्मू में 19 और 26 अप्रैल को मतदान हो चुका है। श्रीनगर में 13 मई को वोटिंग हुई थी।

आतंकी हमले पर महबूबा मुफ्ती ने क्या कहा

आतंकी हमले की घटना पर पीडीपी नेता महबूबा मुफ्ती ने टिप्पणी की और एक एक्स पोस्ट में कहा, “हम आज पहलगाम में हुए हमले की निंदा करते हैं, जिसमें दो पर्यटक घायल हो गए और इसके बाद शोपियां के हीरपोरा में एक सरपंच पर हमला हुआ। इन हमलों का समय चिंता का विषय है, जहां दक्षिण कश्मीर में बिना किसी कारण के चुनाव में देरी की गई। यह चिंता की बात इसलिए भी है क्योंकि विशेष रूप से भारत सरकार लगातार यहां सामान्य स्थिति के दावे कर रही है।

हाल ही में हुए आतंकी हमले

4 मई : पुंछ के शाहसितार इलाके में एयरफोर्स जवानों पर आतंकी हमला हुआ था। इसमें एक जवान शहीद हो गया था और पांच जवान घायल हुए थे, जिन्हें एयरलिफ्ट कर उधमपुर के अस्पताल ले जाया गया था। आतंकियों ने सुरक्षाबलों के दो वाहनों पर फायरिंग कर दी थी, दोनों गाड़ियां सनाई टॉप जा रही थीं। इसमें से एक वाहन एयरफोर्स का था।

22 अप्रैल : राजौरी में आतंकियों ने एक घर में फायरिंग की थी। इसमें 40 साल के मोहम्मद रज्जाक की मौत हो गई। वे कुंडा टोपे शाहदरा शरीफ के रहने वाले थे। रज्जाक के भाई सेना में जवान हैं। 19 साल पहले इसी गांव में आतंकियों ने रज्जाक के पिता मोहम्मद अकबर की हत्या कर दी थी। वे वेलफेयर डिपार्टमेंट में काम करते थे। रज्जाक को पिता के बाद उनकी नौकरी मिली।

8 अप्रैल : दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले के पदपावन में आतंकियों ने गैर कश्मीरी स्थानीय ड्राइवर परमजीत सिंह को गोली मारी थी। आतंकियों ने परमजीत पर ड्यूटी के दौरान हमला किया था। घटना को अंजाम देने के बाद आतंकी मौके से भाग निकले थे। परमजीत दिल्ली का रहने वाला था।

17 अप्रैल : आतंकियों ने बिहार के एक प्रवासी शंकर शाह की गोली मारकर हत्या कर दी थी। हमलावरों ने उसे पेट और गर्दन में गोलियां मारी थीं।

7 फरवरी : आतंकियों ने श्रीनगर में हब्बा कदल इलाके में सिख समुदाय के दो लोगों को AK-47 राइफल से गोली मारी दी थी। मृतकों की पहचान अमृतसर के रहने वाले अमृत पाल (31) और रोहित मसीह (25) के रूप में की गई। अमृत पाल की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि रोहित ने इलाज के दौरान दम तोड़ा था।

ये भी पढ़ें- पाकिस्तान के पूर्वी पंजाब प्रांत में बड़ा हादसा, बेकाबू होकर बस गहरी खाई में गिरी; एक ही परिवार के 5 बच्चों समेत 13 की मौत

संबंधित खबरें...

Back to top button