राष्ट्रीय

श्रीनगर के हरवान इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, एक आतंकी ढेर; सर्च ऑपरेशन जारी

जम्मू कश्मीर। श्रीनगर के हरवान इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच हुई मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया। कश्मीर जोन पुलिस ने इस पूरी घटना की जानकारी ट्वीट कर दी। मारे गए आतंकी की शिनाख्त अभी नहीं हो पाई है। वहीं जानकारी के मुताबिक सर्च ऑपरेशन अभी जारी है।

लश्कर-ए-तैयबा का सदस्य था आतंकी!

अधिकारी के मुताबिक आतंकियों के हरवन इलाके में होने की सूचना मिली थी। जिसके बाद पुलिस और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू किया। शिनाख्त करने पर पता चला की मारा गया आतंकी, आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा का सदस्य है। हालांकि अब तक उस आतंकी के नाम या पहचान के बारे में पूरी जानकारी सामने नहीं आ पाई है।

दो दिन पहले कुलगाम में मारे गए थे आतंकी

कुछ ही दिन पहले दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले में सुरक्षा बलों ने लश्कर-ए-ताइबा के दो दहशतगर्दों को ढेर कर दिया था। पुलिस ने बताया कि सुरक्षा बलों ने कुलगाम जिले के रेडवानी इलाके में घेराबंदी कर तलाश अभियान शुरू किया था। उसी दौरान मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए। इनके पास से दो पिस्तौल, दो मैगजीन, पिस्तौल की सात गोलियां, एक ग्रेनेड और अन्य आपत्तिजनक सामग्री बरामद हुई थीं।

संबंधित खबरें...

Back to top button