ताजा खबरराष्ट्रीय

Jammu-Kashmir : सोपोर में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में एक आतंकी ढेर, इलाके में सर्च आपरेशन जारी

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के सोपोर जिले के राफियाबाद इलाके में शनिवार (24 अगस्त) को सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू हुई। इस दौरान एक आतंकी मारा गया है। फिलहाल सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेर लिया है और सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है। लगातार फायरिंग जारी है।

पुलिस के कश्मीर जोन ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर दी जानकारी। बता दें कि इस कार्रवाई को सोपोर पुलिस और 32 राष्ट्रीय राइफल्स के संयुक्त ऑपरेशन में अंजाम दिया गया।

इलाके में कुछ आतंकी छिपे!

सूत्रों के मुताबिक, इलाके में कुछ आतंकी अभी भी छिपे हो सकते हैं। मारे गए आतंकी के पास से कई गुप्त दस्तावेज, हथियार और बम बरामद हुए हैं। हालांकि, आतंकी की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। पुलिस इसकी पहचान करने में जुटी है।

ये भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर के डोडा में एनकाउंटर, सेना का कैप्टन शहीद, 4 आतंकियों के मारे जाने की खबर

ये भी पढ़ें- Jammu-Kashmir Election : धारा 370 के पीछे क्यों पड़ी कांग्रेस और NCP… MP के CM मोहन यादव ने किया पलटवार

संबंधित खबरें...

Back to top button